प्रतिनिधि, बासुकिनाथ बिहार सरकार में नगर विकास व आवास मंत्री जीवेश कुमार ने सपरिवार बाबा फौजदारीनाथ की पूजा की. पंडितों ने उन्हें षोडशोपचार विधि से पूजा करायी. मंदिर गर्भगृह में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच रुद्राभिषेक कराया. मंदिर प्रांगण स्थित दस महाविद्या देवी की भी पूजा की. पंडितों ने मंदिर में वैदिक आरती करायी. मंदिर प्रांगण स्थित दसमहाविद्या देवी की भी विधिवत पूजा की. इसके बाद वन विभाग परिसर में कुछ देर विश्राम किया, उसके बाद अपने गंतव्य की और निकल गये. वन विभाग परिसर में भाजपा जिला अध्यक्ष गौरवकांत प्रसाद ने कार्यकर्ताओं के साथ उनका स्वागत किया. मौके पर नगर अध्यक्ष शैलेश राव, विश्वंभर राव, रंजीत पांडेय, नरेश पंडा, पप्पू सिंह, राजनारायण गुप्ता, प्रवीण सिंह, सुनील सिन्हा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है