23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायतों में लगा शिविर, ग्रामीणों को मिली योजनाओं की जानकारी

जिले में पीएम जनमन और धरती आबा जनजाति उत्कर्ष अभियान कैंप का आयोजन विभिन्न पंचायतों में किया गया.

प्रभात खबर टोली, दुमका जिले में पीएम जनमन और धरती आबा जनजाति उत्कर्ष अभियान कैंप का आयोजन विभिन्न पंचायतों में किया गया. रानीश्वर में गुरुवार को बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने सालतोला पंचायत सचिवालय में आयोजित पीएम जनमन और धरती आबा जनजाति उत्कर्ष अभियान कैंप का निरीक्षण किया. कैंप में कुल 62 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से आयुष्मान कार्ड के 10, जाति प्रमाण पत्र के 7, निवासी प्रमाण पत्र के 7, केसीसी के 3, जाब कार्ड के 13, जन्म-मृत्यु से संबंधित 5 और मातृ वंदना के 8 आवेदन शामिल थे. इन आवेदनों में से 9 का निष्पादन किया गया, जबकि बाकी की प्रक्रिया जारी है. कैंप में बीडीओ श्री सिन्हा और सालतोला मुखिया मनीषा मरांडी ने आवेदकों के बीच जाॅब कार्ड और प्रमाण-पत्र का वितरण किया. मौके पर कल्याण पदाधिकारी पुष्पेण मिश्रा, बीएओ प्रदीप कोठरीवाल, सीआई रामजी सिंह और स्वास्थ्य विभाग के कर्मी भी उपस्थित थे. मसलिया प्रखंड में लगा शिविर, बंटे गये योजना के स्वीकृति-पत्र मसलिया प्रखंड के चार पंचायतों बास्कीडीह, धोबनाहरिन बहाल, मसानजोर और सुग्गापहाड़ी में भी जागरुकता शिविर आयोजित किया गया. यहां ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया. आवेदन प्राप्त किए गये. इन योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड, श्रमिक कार्ड, राशन कार्ड, पेंशन योजनाएं और ई-श्रम कार्ड शामिल थे. शिविर में पंचायत के मुखिया, सचिव, रोजगार सेवक और प्रखंड के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे. गोपीकांदर प्रतिनिधि के मुताबिक धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान के तहत ओड़मो पंचायत भवन परिसर में जागरुकता कैंप आयोजित किया गया. कार्यक्रम में पंचायत के मुखिया जोगाय गृही और प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विशाल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत कार्ड, श्रमिक कार्ड, पेंशन योजना और पीएम आवास योजना के लाभों के बारे में जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण और योजनाओं से संबंधित ऑन-स्पॉट आवेदन की सुविधा भी प्रदान की गयी. जामा प्रखंड के भटनिया पंचायत के मुंहजोबा और मोहलबना के बेलकुपी गांव में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आदिम जनजाति पहाड़िया और अनुसूचित जनजाति समुदायों के लिए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया. योजनाओं में आदिम जनजाति सामाजिक सुरक्षा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन, आयुष्मान कार्ड और स्वास्थ्य सेवाएं शामिल हैं. बैठक में पंचायत सचिव, स्वास्थ्यकर्मी और सेविकाएं भी उपस्थित थीं. इस दौरान लाभार्थियों को पेंशन, जॉब कार्ड्स और अन्य प्रमाण पत्र प्रदान किए गये. पंचायत सचिव और मुखिया ने ग्रामीणों से इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. शिविरों और जागरुकता कार्यक्रमों ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel