गोपीकांदर थाना क्षेत्र के तलबड़िया गांव का मामला पंचायत ने 13 हजार रुपये जुर्माना लेकर किया मुक्त प्रतिनिधि, गोपीकांदर गोपीकांदर थाना क्षेत्र के तलबड़िया गांव में छेड़खानी के आरोप में अधेड़ को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. ग्रामीणों ने आरोपी को करीब 12 घंटे तक बंधक बनाकर रखा. ग्रामीणों के साथ समझौता होने के बाद छोड़ा. आरोपी अधेड़ तलबडिया गांव के ही दूरबीन सोरेन है. ग्रामीणों के मुताबिक दूरबीन ने शुक्रवार को गांव की ही महिला के साथ छेड़छाड़ किया था. विरोध करने पर दूरबीन घर चला गया. महिला ने परिवार के सदस्यों व ग्रामीणों को मामले की जानकारी दी. इसके बाद ग्रामीणों ने बैठक बुलायी. फैसले को नहीं मानने पर रविवार को आरोपी दूरबीन सोरेन को बंधक बना लिया. दूरबीन के दोनों हाथ पीछे से बांध दिया. बैठक में आधा दर्जन गांव के ग्रामीण जुटे थे. सोमवार दोपहर को ग्रामीणों के बीच समझौता किया गया. ग्रामीणों ने आरोपी पर 13 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. सोमवार दोपहर को जुर्माना की राशि देने के बाद दूरबीन को बंधक से मुक्त किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है