28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य व केंद्र की योजनाओं से रूबरू हुए जनजातीय समाज के ग्रामीण

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जरमुंडी प्रखंड की सहारा पंचायत के विराजपुर, अंबा तथा बारा गांव में शिविर का आयोजन किया गया.

सहारा में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत लगा शिविर प्रतिनिधि, बासुकिनाथ धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जरमुंडी प्रखंड की सहारा पंचायत के विराजपुर, अंबा तथा बारा गांव में शिविर का आयोजन किया गया. संचालन मुखिया राजेंद्र देहरी ने किया. मुखिया के द्वारा सहारा में चल रही लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी. सर्वजन पेंशन, 15वीं वित्त आयोग, अबुआ आवास आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी. प्रज्ञा केंद्र के संचालक महेश कुमार मंडल ने जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, निवासी प्रमाण-पत्र, राशन कार्ड आदि के बारे में उपस्थित ग्रामीणों के बीच बताया. सेविका के द्वारा गर्भवती महिला के प्रथम गर्भवती तथा द्वितीय गर्भवती में छह हजार मिलने की बात बतायी. सूखा राशन एवं टीकाकरण प्रत्येक माह के चौथे गुरुवार को मिलने की बात बतायी. स्वयंसेवक के द्वारा अबुआ आवास, पीएम आवास के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. सेविका रासोमुनी टुडू ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में विराजपुर में जल नल योजना, पीसीसी पथ व चबूतरा का निर्माण कराया गया था. वित्तीय वर्ष 2025-26 में चबूतरा, जलमीनार, तथा पीसीसी पथ योजना लिया गया है, जो कार्यान्वित है. बीएओ अक्षय कुमार साह ने कृषि विभाग में चल रही योजनाओं तथा बिरसा फसल विस्तार, टारगेटेड राइस फॉलो एरिया, एनएफएसएम, कृषि यांत्रिकीकरण आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी. नोडल लैंपस सहारा में अनुदानित दर पर धान बीज मिलने की बात बतायी. केसीसी व किसान सम्मान निधि योजना के बारे में बताया. बीडब्लूओ अक्षय कुमार साह ने कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना के बारे में बताया. शिविर में पीएम आवास के दो लाभुक, अबुआ आवास के 6 लाभुक, मंईयां योजना के 10 लाभुक, विधवा पेंशन के दो लाभुक, सर्वजन पेंशन के आठ लाभुक ने आवेदन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel