रानीश्वर. प्रखंड के तीन गांवों के लोगों ने अनियमित विद्युत सेवा को लेकर शुक्रवार को लैया गांव में बैठक की. बैठक में ग्रामीणों ने समाजसेवी हाबिल मुर्मू को अनियमित विद्युत सेवा से जुड़ी समस्याओं से रूबरू कराया. बैठक में लैया, मोहनपुर और आमझारी गांव के ग्रामीणों ने बताया कि बरमसिया विद्युत पावर सब-स्टेशन से लाे-वोल्टेज से वे लोग परेशान हैं. मोबाइल चार्ज से लेकर विद्युत उपकरण के उपयोग में बाधा उत्पन्न हो रही है. ग्रामीणों ने समाजसेवी हाबिल मुर्मू के समक्ष अपनी बात रखते हुए बताया कि बरमसिया विद्युत पावर सब स्टेशन की बजाय रानीश्वर प्रखंड के धानभाषा विद्युत पावर सब स्टेशन से उक्त तीन गांव को विद्युत आपूर्ति बहाल करने की पहल हो. बैठक में सागेन टुडू, पतरास मुर्मू, सतीचरण राणा, दिनेश हेम्ब्रम, सिकंदर मुर्मू, रूबीलाल मुर्मू, जयदेव राय, होपना किस्कू, परवीन किस्कू, अंथोनी किस्कू, उदय हेम्ब्रम, गब्रिएल किस्कू, सोनातन बास्की, दिलीप हांसदा, रमेश किस्कू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है