23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में परिवर्तन के लिए भाजपा को दें वोट: मिथुन

शनिवार को शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी परितोष सोरेन के समर्थन में फिल्म अभिनेता व भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने आसनबनी हाइस्कूल के फुटबॉल मैदान में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

प्रतिनिधि, रानीश्वर शनिवार को शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी परितोष सोरेन के समर्थन में फिल्म अभिनेता व भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने आसनबनी हाइस्कूल के फुटबॉल मैदान में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित किया. निर्धारित समय से करीब ढाई घंटे देरी से पहुंचने के बावजूद मैदान में जनता का उत्साह चरम पर था. लोग मिथुन चक्रवर्ती की एक झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अपने प्रभावशाली संबोधन में मिथुन चक्रवर्ती ने लोगों से अपील की कि वे भाजपा प्रत्याशी परितोष सोरेन को जिताकर क्षेत्र में परिवर्तन लायें. उन्होंने कहा कि परिवर्तन जरूरी है और इसके लिए परितोष सोरेन को आपका समर्थन चाहिए. मिथुन ने बांग्ला और हिंदी दोनों भाषाओं में अपनी बात रखी, जिससे जनसभा में मौजूद हर व्यक्ति उनसे जुड़ सका. फिल्मी अंदाज में मोह लिया दिल: जनता के अनुरोध पर मिथुन चक्रवर्ती ने अपना मशहूर काला चश्मा उतारा और फिल्मी डायलॉग भी बोले. उन्होंने बांग्ला में अपनी एक चर्चित फिल्म का डायलॉग सुनाया, “नाम तुफान, बछोरे एकाद बार आसी, जखन आसी तखन प्रलय घटे, आर जखन जाय तखन भगवानो अस्तित्व खुजे पाय ना. उनके इस अंदाज ने जनता का दिल जीत लिया और माहौल को और भी रोमांचक बना दिया. सेल्फी लेने की मची होड़ : मिथुन चक्रवर्ती के हेलीकॉप्टर से मैदान में उतरते ही उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ लग गयी. मंच पर उनके मौजूद रहने तक लोग लगातार उनके साथ फोटो खिंचवाने में व्यस्त रहे. जनसभा समाप्त होने के बाद जब उन्हें मंच से हेलीपैड तक ले जाया गया, तो पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी. इस अवसर पर इस अवसर पर भाजपा के स्थानीय नेता आसनबनी मंडल अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, रानीश्वर मंडल अध्यक्ष रुद्रनाथ गोराई समेत क्षेत्र के अन्य मंडल अध्यक्ष और भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ता जैसे दिलीप मोदी, बबलू दत्त, निताई भांडरी, रघुनाथ दत्त आदि ने भी जनसभा को संबोधित किया. ————– शिकारीपाड़ा से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में बॉलीवुड एक्टर ने की जनसभा लोगों के अनुरोध पर चश्मे उतार कर सुनाये बांग्ला फिल्म के डायलॉग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel