रानीश्वर. दुमका जिले के विभिन्न बहुग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं में 11 केवी डेडिकेटेड फीडर से विद्युत आपूर्ति के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता यांत्रिक प्रमंडल दुमका की ओर से विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र निर्गत करने का अनुरोध किया है. जानकारी के अनुसार पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता ने अधीक्षण अभियंता के साथ निरीक्षण किया है. इस दौरान बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना यथा आसनसोल, पारसिमला, महेषबाथान-रानीबहाल, गोबिंदपुर, सीतपहाड़ी व हारोरायडीह का निरीक्षण किया गया है. निरीक्षण के क्रम में विद्युत आपूर्ति समुचित न होने के कारण जलापूर्ति बाधित होने की समस्या पायी गयी है. जलापूर्ति सुदृढ़ करने हेतु उक्त सभी जलापूर्ति योजनाओं में अनवरत विद्युत आपूर्ति हेतु डेडिकेटेड फीडर की आवश्यकता है. इसलिए उक्त सभी योजनाओं में नजदीकी सब स्टेशन से लेकर 11 केवी डेडिकेटेड फीडर से विद्युत आपूर्ति हेतु प्राक्कलन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है. उल्लेखनीय रहे कि मसानजोर डैम के धाझापाड़ा स्थित इंटेकवेल से रानीबहाल महेषबाथान, पारसिमला जलापूर्ति प्लांट को जलापूर्ति किया जाता है तथा डैम के अन्य जगहों से विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं का इंटेकवेल से जलापूर्ति किया जाता है. पर सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति नहीं होने से जलापूर्ति प्रभावित हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है