प्रतिनिधि, गोपीकांदर गोपीकांदर थाना प्रभारी सुमित कुमार भगत के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं समेत ग्रामीणों के समक्ष सड़क सुरक्षा, साइबर अपराध और नशा मुक्त को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया. प्रभारी ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि दोपहिया वाहन चलाते समय और उसमें सवार हुए व्यक्ति हेलमेट अवश्य पहने. चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग जरूर करें. मोबाइल पर किसी भी अनजान कॉल के आने पर अपने ओटीपी, एटीएम कार्ड का पासवर्ड या किसी भी तरह की निजी जानकारी कतई साझा न करें. उन्होंने बताया कि सभी परिवार के जिम्मेवार लोग घर की रीढ़ होते हैं. इस लिए घर के अभिभावक होकर नशा का सेवन नहीं करें. परिवार के किसी भी सदस्य को नशा करने से जरूर रोकें. ताकि आनेवाली पीढ़ी आपसे प्रेरित होकर समाज नशा मुक्त बने. मौके पर एसआइ राजन सिंह, पइशील किस्कू, सूरज टुडू, पोलूस मुर्मू, बीजीआर कंपनी के सड़क सुरक्षा दल के मनोज चांद समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है