21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बासुकिनाथ में महिला श्रद्धालु के गले से सोने की चेन दांत से काटकर उड़ायी

सीसीटीवी फुटेज की जांच में दिखा कि दो महिला चोर ने समन्वय बनाकर चेन उड़ायी.

बासुकिनाथ. बासुकिनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए आयी महिला श्रद्धालु के गले से सोने की चेन दांत से काट कर उड़ा ली गयी. बिहार के बांका जिला से आए सज्जन कुमार नामक श्रद्धालु के परिवार की एक महिला सदस्य की पार्वती मंदिर में सोने की चेन दो चोर महिलाओं द्वारा उड़ा ली गयी. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गयी. मंदिर कर्मियों की मदद से सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी तो उसमें स्पष्ट दिखा कि पार्वती मंदिर में दो चोर महिलाओं ने आपसी समन्वय कर पीड़ित महिला द्वारा पार्वती माता की पूजा के दौरान उसके गले में पहना सोने की चेन दांतों से काटकर उड़ा ली. बाद में इस संदर्भ में पीड़ित श्रद्धालु और घरवालों ने जरमुंडी थाना पुलिस की सूचना दी. दोनों संदिग्ध महिलाओं का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल किया गया एवं काफी जांच-पड़ताल की गयी. जरमुंडी पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल ने बताया कि दोनों चोर महिलाओं द्वारा चेन उड़ाने की घटना का सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किया गया है. दोनों महिलाओं के संदर्भ में सुराग लगाया जा रहा है. वहीं मंदिर प्रभारी सह बीडीओ कुंदन भगत ने बताया कि मंदिर गर्भगृह सहित पूरे मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गयी है. बताया कि जल्द ही चोरी की घटना को अंजाम देने वाली महिलाओं का पता लगाया जाएगा. हालांकि चोरी की घटना को रोकने के लिए मंदिर गर्भगृह में सीसीटीवी लगाया गया है. बावजूद चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही. अक्सर मंदिर गर्भगृह की भीड़ में श्रद्धालुओं के साथ इस तरह की घटना होती रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel