प्रतिनिधि, गोपीकांदर: गोबिंदपुर-साहिबगंज स्टेट हाइवे में गोपीकांदर थाना अंतर्गत काटा झरना के पास बाइक पर सवार महिला सबीना खातून घायल हो गयीं. वह दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खाडूकदमा गांव की रहने वाली है. मोटरसाइकिल के संतुलन बिगड़ जाने से यह हादसा हुआ. मोटरसाइकिल चालक सलीम ने बताया कि वह भाभी सबीना और बच्चे को लेकर अमड़ापाड़ा जलसा सुनने आया था. इस दौरान अमड़ापाड़ा से वापस अपने घर दुमका मुफ़सिल थाना क्षेत्र के खाडूकदमा वापस आने के क्रम में भाभी काे चक्कर आ गया और वह असंतुलित होकर बाइक से गिर गयी. परिजनों द्वारा घायल महिला को निजी गाड़ी की व्यवस्था कर के इलाज हेतु दुमका दुमका लेकर चले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है