दुमका. विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य पर बाल संरक्षण के विभिन्न कर्मियों ने कुम्हारपाड़ा स्थित ग्लोकल ब्लड सेंटर में रक्तदान किया. ग्लोकल ब्लड सेंटर के संचालक मो वाज़िद अंसारी ने सभी रक्तवीरों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि अपने जीवन में सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए. कहा कि रक्तदान करने से शरीर में आयरन का संतुलन बना रहता है. ज्यादा आयरन जमा होने से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ सकता है. साथ ही इससे ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल भी कंट्रोल में रहता है, जिससे हार्ट हेल्थ बेहतर होती है. रक्तदान करने वाले संप्रेक्षण गृह के अब्दुल गफ्फार, सुमित कुमार, संदीप कुमार, सुबोध कुमार सुमन, चाइल्ड हेल्पलाइन से मो शमीम अंसारी, मो इब्नुल हसन, पवन कुमार मंडल, बाल गृह (बालक) से संजू कुमार, दिनेश कुमार पासवान ने रक्तदान किया. इधर] दुमका ब्लड बैंक में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सुब्रतो नाथ मजुमदार ने 30वीं बार रक्तदान किया. उनके अलावा कई नये रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया. शिविर में डॉ पूजा रंजन, टेक्निकल सुपरवाइजर प्रकाश कुमार दे का महत्वपूर्ण योगदान रहा. रक्तदान को बढ़ावा देने हेतु सभी से अपील की गयी, ताकि जरूरत पड़ने पर सभी को रक्त उपलब्ध करायी जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है