दुमका कोर्ट. जिला विधिक सेवा प्राधिकार दुमका द्वारा विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरुकता दिवस पर हिजला स्थित ओल्ड एज होम में मनाया गया. अध्यक्षता प्राधिकार के सचिव उत्तम सागर राणा ने की. उन्होंने बताया कि जीवन के संध्याकाल में जो अपना पूरा जीवन अपने परिवार और बच्चों के लिए समर्पित करता है, तब उनका सहारा बनने वाले ही उनसे मुंह मोड़ लेते हैं. हर साल 15 जून को जब विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरुकता दिवस आता है तो या सिर्फ एक तारीख नहीं होती बल्कि यह हमारे अंतर्मन को झकझोरने वाला एक आईना होता है. यह हमें याद दिलाता है कि जिन हाथों ने पकड़ कर हमें चलना सिखाया, जिन आंखों ने हमें सपने देखना सिखाया और जिन दिलों ने हमें नि:स्वार्थ प्रेम दिया. वहीं हाथ, आंखें और दिल आज अक्सर दुर्व्यवहार और अपेक्षा के शिकार हो रहे हैं. अब इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. कहा कि हम एक ऐसा समाज बनायेंगे, जहां हर बुजुर्ग व्यक्ति सम्मान, सुरक्षा और गरिमा के साथ जी सके. उन्होंने बुजुर्गों के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है