25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शर्म नहीं सम्मान है, औरत की पहचान है

विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर किशोरियों ने लगाये नारे

रामगढ़. प्रखंड में साथी संस्था द्वारा डांडो पंचायत में किशोरी सशक्तिकरण के लिए आयोजित समर कैंप तीसरे दिन विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया गया. हर साल दुनिया भर में महिला स्वास्थ्य की बात करने के लिए 28 मई को ””अंतर्राष्ट्रीय महिला स्वास्थ्य दिवस”” या ””मासिक धर्म स्वच्छता दिवस”” के रूप में मनाया जाता रहा है. डांडो पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन महुआपाथर में किया गया. संस्था के कालेश्वर मंडल ने कहा कि इस दिन को मनाने का उद्देश्य समाज में पीरियडस को लेकर जागरूकता बढ़ाना है. साथ ही इससे जुड़े अन्धविश्वास को खत्म करना और महिलाओं को सुरक्षित और स्वच्छ पीरियडस को लेकर बताना है. मासिक धर्म स्वच्छता का अर्थ है मासिक धर्म के दौरान अपने शरीर को साफ और स्वस्थ रखने की प्रक्रिया. इसमें मासिक धर्म उत्पादों का सही उपयोग, उचित सफाई और अन्य स्वच्छता उपायों का पालन शामिल है. मासिक धर्म स्वच्छता, मासिक धर्म के दौरान शारीरिक, मानसिक और सामाजिक भलाई को सुनिश्चित करने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. कार्यक्रम में उपस्थित किशोरियों और महिलाओं के बीच संस्था के पियर मेंटर सोनावती और सूरजमुनी ने मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के महत्व को बताया. कहा कि हमें इस दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना है. पौष्टिक आहार लेना है. मानसिक तनाव नहीं लेना है और आराम करना है. कार्यक्रम में दर्जनों किशोरियां और महिलाएं उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel