26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लीड : ”प्यारा सजा है तेरा दरबार भवानी…” पर झूमे श्रद्धालु

भक्ति जागरण में इलाहाबाद उत्तरप्रदेश, कोलकाता, रानीगंज और अन्य जगहों से कलाकार पहुंचे हैं. इसमें मुख्य रूप से सरोज कुमार लख्खा बोकारो, सरगम स्नेहा देवघर, पूजा प्रियंका बोकारो, सोनी श्रीवास्तव धनबाद, वहीं राजू हलचल कानपुर, राजीव रंजन सहित अन्य कलाकारों ने आकर्षक झांकी व भक्ति गीतों से दुमकावासियों को मंत्रमुग्ध किया.

आस्था. जय माता दी सेवा समिति ने यज्ञ मैदान में आयोजित किया भगवती जागरण एक से बढ़कर एक निकाली गयी झांकी, धर्मस्थान से निकाली गयी माता की ज्योत प्रतिनिधि, दुमका नगर जय माता दी सेवा समिति की ओर से यज्ञ मैदान में मंगलवार को विशाल भगवती जागरण का आयोजन किया गया. भगवती जागरण शुरू होने से पहले भक्तों की टोली धर्मस्थान मंदिर से माता का ज्योत लेकर यज्ञ मैदान में सजाये गये माता के भव्य दरबार में पहुंचे. भक्ति जागरण में इलाहाबाद उत्तरप्रदेश, कोलकाता, रानीगंज और अन्य जगहों से कलाकार पहुंचे हैं. इसमें मुख्य रूप से सरोज कुमार लख्खा बोकारो, सरगम स्नेहा देवघर, पूजा प्रियंका बोकारो, सोनी श्रीवास्तव धनबाद, वहीं राजू हलचल कानपुर, राजीव रंजन सहित अन्य कलाकारों ने आकर्षक झांकी व भक्ति गीतों से दुमकावासियों को मंत्रमुग्ध किया. इसके पहले धर्मस्थान मंदिर में मां काली की भव्य शृंगार पूजा की गयी. इसके बाद धर्मस्थान मंदिर से माता का ज्योत निकाली गयी. यज्ञ मैदान में माता के दरबार में नारियल व चुंदरी चढ़ाने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. भगवती जागरण में दूर-दराज से भक्त यज्ञ मैदान पहुंचे हुए थे. भगवती जागरण को लेकर यज्ञ मैदान को भव्य रूप से सजाया संवारा गया है. शहर में भी लाइटिंग की व्यवस्था की गयी है. भक्ति जागरण में काफी संख्या में लोग पहुंचे थे. जागरण को सफल बनाने में मुख्य रूप से अध्यक्ष राजेश राउत, अरुण केशरी, राधेश्याम वर्मा, प्रेम केशरी, पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, संजीव कुमार, पवन केशरी, दिनेश मंडल, सूरज केशरी, सुमन साह, पिंकू साह, गोपी चौरसिया, संदीप कुमार जय बमबम, प्रमेंद्र साह, अनुज केशरी, कैलाश केशरी, जितेंद्र साह, प्रीतम कुमार, मोनू गुप्ता, मोनू साह, विक्रम कुमार आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel