28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिविर में युवाओं ने किया 16 यूनिट रक्तदान

प्रखंड सह अंचल सभागार में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शुभारंभ प्रमुख बासुदेव टुडू, विधायक प्रतिनिधि निशित वरण गोलदार, बीडीओ मो अजफर हसनैन व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने किया.

मसलिया. प्रखंड सह अंचल सभागार में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शुभारंभ प्रमुख बासुदेव टुडू, विधायक प्रतिनिधि निशित वरण गोलदार, बीडीओ मो अजफर हसनैन व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने किया. श्री सिंह ने बताया कि विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष पर रक्तदान शिविर लगाया गया है. इसमें सरकारी कर्मचारी, शिक्षक, आम नागरिक समेत 16 लोगों ने रक्तदान किया. प्रमुख श्री टुडू ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति-पत्र देकर प्रोत्साहित किया. कहा ब्लड बैंक में हमेशा पर्याप्त मात्रा में ब्लड उपलब्ध रहे. लोगों को जरूरत पड़ने पर आसानी से ब्लड मिल सके. इसको लेकर समय-समय पर कैंप लगाया जाता है. उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से लोगों के शरीर में नयी ऊर्जा का संचार होता है. 90 दिनों के बाद लोगों के शरीर में फिर नया रक्त संग्रह हो जाता है. इसलिए लोगों को रक्तदान करने से कभी घबराना नहीं चाहिए. रक्तदान कर लोगों की जान बचाना चाहिए. मौके पर सीएचसी के डॉ सरिता हांसदा, इंद्रजीत कुमार, तपन ठाकुर, निशा मुर्मू, प्रखंड सह अंचल के कर्मी भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel