प्रतिनिधि, बासुकिनाथ दुमका जिला के आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है. आपदा प्रबंधन विभाग, नयी दिल्ली के आदेशानुसार झारखंड सरकार ने ओड़िशा स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी को अपने आपदा मित्र को ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स (इंस्ट्रक्टर) के लिए ओड़िशा भेजा गया था. दुमका जिले से पांच मास्टर ट्रेनर का चयन ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स के लिए हुआ है, जिनमें इंद्र कुमार रजक, प्रीतम कुमार, अजीत कुमार सिंह, कुमार सौरभ, स्टेनशीला मुर्मू शामिल हैं. यह ट्रेनिंग विगत 15 अप्रैल से 5 मई तक रेवेन्यू ऑफिसर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, गोठपटना, भुवनेश्वर, ओड़िशा में आयोजित किया गया था. ट्रेनिंग में झारखंड से 20 और छत्तीसगढ़ से 19 मास्टर ट्रेनरों ने हिस्सा लिया. दुमका जिला का प्रदर्शन ट्रेनिंग में बहुत अच्छा रहा. इनमें इंद्र कुमार रजक ने प्रथम स्थान प्राप्त कर दुमका जिले का नाम रोशन किया है. ओड़िशा स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने दुमका जिला के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया. ट्रेनिंग का उद्देश्य इंस्ट्रक्टर को अपने जिले और पूरे राज्य में आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में प्रभावी ढंग से काम कर सके. स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने सभी मास्टर ट्रेनर को ट्रेनिंग देकर इंस्ट्रक्टर की उपाधि दी. ट्रेनिंग प्राप्त करने के बाद ये अपने जिलों में जाकर स्कूली बच्चों, ग्राम पंचायत, मोहल्ला और सभी कार्यालयों में जाकर आपदा के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है