संवाददाता, दुमका राजय सरकार राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए सतत प्रयास कर रही है. इसी क्रम में गुरुवार को दुमका जिला प्रशासन द्वारा डीसी चौक से पोखरा चौक तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया और निषिद्ध मादक पदार्थों के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए नशा मुक्ति का सशक्त संदेश समाज को दिया. दौड़ के माध्यम से युवाओं ने संकल्प लिया कि वे स्वयं भी नशा से दूर रहेंगे और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे. इस दौरान स्वास्थ्य सेविकाएं भी बैनर पकड़ रैली में शामिल हुईं. विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. आम नागरिकों को अभियान से जोड़ने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया. इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भागीदारी कर अपना समर्थन दिया. इस आयोजन का उद्देश्य जनजागरुकता बढ़ाकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना तथा युवाओं को एक स्वस्थ, नशामुक्त जीवन की ओर प्रेरित करना है. मौके पर सहायक समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है