21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जंगल से निकलकर घाटशिला शहर पहुंचा प्यासा हिरण, गांव के कुत्तों ने दौड़ाया फिर पहुंची वन विभाग की टीम

Eest Singhbhum News: घाटशिला शहर से सटे काशिदा में आज गुरुवार की सुबह जंगल से भटक कर एक हिरण पहुंच गया. हिरण को गांव में देखते ही आवारा कुत्तों ने उसे खूब दौड़ाया, हालांकि ग्रामीणों से उसे बचा लिया. सूचना पाकर पहुँची वन विभाग की टीम हिरण को अपने साथ ले गयी.

East Singhbhum News| मो परवेज: पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला शहर से सटे काशिदा में आज गुरुवार की सुबह जंगल से भटक कर एक हिरण पहुंच गया. हिरण को गांव में देखते ही आवारा कुत्तों ने उसे खूब दौड़ाया. इसी बीच मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हिरण को बचाया और वन विभाग को इसकी सूचना दी.

टाटा चिड़ियाघर ले जाया गया हिरण

सूचना पाकर वन विभाग की टीम तो मौके पर पहुंची, लेकिन हिरण को पकड़ने के लिए विभाग के पास कोई संसाधन नहीं था. जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से हिरण को पकड़ा गया और फिर रस्सी से बांधकर वन विभाग हिरण को अपने साथ ले गयी. हिरण को जमशेदपुर स्थित टाटा चिड़ियाघर ले जाया गया. हिरण जख्मी भी हो गया है, वन विभाग द्वारा उसका इलाज कराया जायेगा.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

पानी की तलाश में जंगल से बाहर आ रहे जानवर

ग्रामीणों का कहना है कि हिरण प्यासा था और पानी की तलाश में जंगल से बाहर आ गया होगा. गर्मी के कारण जंगलों के झरने और अन्य जलाशय सूख गये हैं, जिसके कारण जंगली जानवर अपनी प्यास बुझाने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. कुछ ग्रामीणों का यह भी कहना है कि पिछले कुछ दिनों से जंगल और पहाड़ों में सेंदरा अभियान चल रहा है, जिसके कारण भी जंगली जीव-जंतु इधर-उधर अपने बचाव के लिए भटक रहे हैं.

इसे भी पढ़ें

Shibu Saheb Natural Park: धनबाद में बनेगा शिबू-साहेब नेचुरल पार्क, 4.60 एकड़ वन भूमि चिह्नित

Liquor Scam: देर रात 3 लोगों की गिरफ्तारी, आज होगी कोर्ट में पेशी, विनय चौबे के लिए सीएम से खास मांग

Sudha Milk Price: महंगाई की मार, आज से सुधा दूध हुआ महंगा, जानिए नई कीमत

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel