22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्वी सिंहभूम में गजराज ने ले ली महिला की जान, दहशत में ग्रामीण

Jharkhand News: पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा में एक जंगली हाथी ने महिला को सूंड से उठाकर पटक दिया. जिससे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा की मांग की है.

पूर्वी सिंहभूम, (प्रकाश मित्रा): पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के मुटूरखाम गांव में एक महिला को हाथी ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना बुधवार सुबह की है. जानकारी के अनुसार वह गांव के लोगों के साथ पत्ता तोड़ने गयी थी. उसी वक्त अपने झुंड से छिटका एक हाथी ने पीछे आकर उसे सूंड से उठाकर पटक दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. जबकि गांव अन्य लोग किसी तरह भागकर अपनी जान बचाये.

समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हो गयी महिला की मौत

आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए मृत महिला को बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी लाया. लेकिन इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद हाथी सुवर्ण रेखा नदी की ओर चली गयी और सूचना पाकर पुलिस स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. इसके बाद घटना के संबंध में जानकारी ली. दूसरी तरफ परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Also Read: सरहुल के दिन झारखंड के मंत्री को मिली दोहरी खुशी, जुड़वा बेटे के पिता बने

जंगली हाथी नदी किनारे ले रहा है शरण

सुवर्ण रेखा नदी में जलस्तर कम होने के कारण हाथी आसानी से नदी पार कर बहरागोड़ा की ओर प्रवेश कर जा रहे हैं. आदिवासी बहुल क्षेत्र में ग्रामीण अपने मवेशियों के लिए पत्ता चुनने के लिए जाते रहते हैं. इस दौरान जंगली हाथी अक्सर किसी न किसी को अपनी चपेट में ले लेते हैं.

दहशत में है गांव के लोग

घटना के बाद गांव के लोग काफी दहशत में है. मुटूरखाम पंचायत जंगल से घिरा हुआ है. ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों को भगाने की दिशा में पहल करने की मांग की है. ताकी जान माल की क्षति से बचा जा सके.

Also Read: सीनियर महिला हॉकी टीम के 40 सदस्यीय कोर ग्रुप में सिमडेगा की 6 बेटियों का चयन

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel