Jamshedpur Crime News: जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव खरकई नदी किनारे हथियार की खरीद-बिक्री करते 3 युवकों को पुलिस ने हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये आरोपियों में बिष्टुपुर के धातकीडीह निवासी शाहरुख खान, कदमा का ललित यादव और राकेश कुमार शामिल है. पुलिस ने मौके से एक लोडेड देसी ऑटो पिस्टल, मैग्जिन, देसी कट्टा और एक गोली बरामद की है. तीनों को पूछताछ के बाद सोमवार को जेल भेज दिया गया.
खरकई नदी के किनारे मरीन ड्राइव से हुई गिरफ्तारी
यह जानकारी सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने सोमवार को एसएसपी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. सिटी एसपी ने बताया कि सोमवार सुबह ही पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मरीन ड्राइव खरकई नदी के किनारे कुछ युवक हथियार के साथ घूम रहे हैं. सूचना मिलने के बाद एसएसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. टीम ने प्राप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की और 3 युवकों को गिरफ्तार किया. छानबीन के दौरान उनके पास से 2 अवैध हथियार बरामद हुए.
हथियार बेचने आया था शाहरुख खान
पुलिस ने बताया कि शाहरुख खान हथियार सप्लाई करने का काम भी करता है. सोमवार को वह ललित यादव को हथियार देने के लिए आया था. वह अपने साथ दो हथियार और गोली लेकर आया था. शाहरुख ने हथियार की कीमत 40 हजार रुपए लगायी थी. सूचना यह भी है कि हथियार लेने के पूर्व उन लोगों ने टेस्टिंग के तौर पर एक फायरिंग भी की थी. हालांकि, समाचार लिखे जाने तक फायरिंग की पुष्टि नहीं हो पायी है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
शाहरुख पर दर्ज हैं हत्या, एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट के केस
जानकारी के अनुसार, शाहरुख खान जुगसलाई के किसी विक्की नामक व्यक्ति से हथियार को 30-35 हजार रुपए में खरीदता था. फिर उसे अपने हिसाब से बेचता था. वह हर हथियार पर 5 से 10 हजार रुपए कमाता था. पुलिस ने बताया कि शाहरुख खान के खिलाफ हत्या, एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट में पूर्व से कई मामले दर्ज हैं.
इसे भी पढ़ें : झारखंड का वो गांव, जहां से अंग्रेजों ने भगवान बिरसा मुंडा को किया गिरफ्तार
आत्मरक्षा के लिए हथियार खरीद रहा था ललित
पुलिस के अनुसार, ललित यादव अपनी रक्षा के लिए शाहरुख से हथियार खरीद रहा था. 40 हजार रुपए में सौदा तय हुआ था. ललित ही अपने दोस्त राकेश को अपने साथ लेकर गया था. ललित और राकेश के खिलाफ भी कदमा थाने में केस दर्ज हैं.
इसे भी पढ़ें
7.51 करोड़ की जीएसटी चोरी मामले में झरिया की कंपनी सोना एंड एसोसिएट्स का रजिस्ट्रेशन रद्द
हजारीबाग में तांडव मचाने वाले टीएसपीसी के 2 उग्रवादियों को रांची पुलिस ने किया गिरफ्तार
खतरे में थी पटना से रांची आ रहे 180 यात्रियों की जान, आसमान में विमान से टकराया पक्षी
बाबूलाल मरांडी और उनके परिवार को हेमंत सोरेन सरकार से जान का खतरा!