22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चाकुलिया में पिस्तौल की नोंक पर 1.5 करोड़ के आभूषण और 50 हजार नकद की लूट

Jewellery Loot in Chakulia: लुटेरों के पीछे-पीछे अरुण नंदी चोर-चोर चिल्लाते हुए निकले. सड़क पर खड़े एक युवक बापी पोलाई ने लुटेरों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन लुटेरों ने पिस्तौल दिखाकर गोली मारने की धमकी दी. पिस्तौल चमकाते हुए लुटेरे भीड़ को चीरते हुए पश्चिम बंगाल की ओर फरार हो गये. मामले की सूचना चाकुलिया पुलिस को दी गयी. थाना प्रभारी संतोष कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे. बाइक से लुटेरों का पीछा भी किया, लेकिन लुटेरे का अता-पता नहीं चला.

Jewellery Loot in Chakulia| चाकुलिया (पूर्वी सिंहभूम), राकेश कुमार : पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया में डेढ़ करोड़ रपए के आभूषण और 50 हजार रुपए नकद की लूट हुई है. घटना रात करीब 9 बजे की है. लूट की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. लूट की घटना की जानकारी चाकुलिया पुलिस को दे दी गयी है. पुलिस ने मोटरसाइकिल से लुटेरों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.

चाकू और बंदूक की नोंक पर लूट को दिया अंजाम

चाकुलिया के पुराना बाजार के सोना व्यवसायी अरुण नंदी उर्फ खोकन नंदी से पिस्तौल की नोंक पर डेढ़ करोड़ रुपए मूल्य के सोने की लूट सोमवार की रात 8:55 बजे हुई. पहले से घात लगाये 4-5 लुटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया. आभूषण से भरा बैग और नकदी लूटने के बाद सभी लुटेरे मोटरसाइकिल से पश्चिम बंगाल की ओर भाग गये.

Jewellery Loot In Chakulia East Singhbhum Jharkhand News Today
आभूषण व्यवसायी के घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद लूट की तस्वीर. फोटो : प्रभात खबर

घर के अंदर घात लगाये खड़ा था एक लुटेरा

पीड़ित अरुण नंदी ने बताया कि दुकान का शटर गिराने के बाद उनका पुत्र दुकान के दरवाजे का ताला बंद कर रहा था. इसी बीच वे आभूषण का बैग लेकर घर के लिए निकल गये. घर के मेन गेट के भीतर पहले से ही एक अजनबी घात लगाये खड़ा था. उससे घर आने का कारण पूछते ही उसने अरुण नंदी के गले में चाकू सटा दिया.

व्यवसायी के बैग में रखे थे 1.50 करोड़ रुपए के सोने

इसी बीच, दूसरा युवक पिस्तौल लेकर आया और अरुण नंदी के सिर पर पिस्तौल तान दी. धक्का मारकर उन्हें गिरा दिया. अरुण नंदी के गिरते ही उनके हाथ से डेढ़ किलो के सोने के आभूषणों से भरा बैग (जिसकी कीमत लगभग 1.50 करोड़ रुपए है) लेकर भाग निकले. बैग में 50 हजार रुपए नगद भी थे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

लुटेरों को पकड़ने गये बापी को बदमाशों ने पिस्तौल से डराया

लुटेरों के पीछे-पीछे अरुण नंदी चोर-चोर चिल्लाते हुए निकले. सड़क पर खड़े एक युवक बापी पोलाई ने लुटेरों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन लुटेरों ने पिस्तौल दिखाकर गोली मारने की धमकी दी. पिस्तौल चमकाते हुए लुटेरे भीड़ को चीरते हुए पश्चिम बंगाल की ओर फरार हो गये. मामले की सूचना चाकुलिया पुलिस को दी गयी. थाना प्रभारी संतोष कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे. बाइक से लुटेरों का पीछा भी किया, लेकिन लुटेरे का अता-पता नहीं चला.

Jewellery Loot In Chakulia East Singhbhum Jharkhand News
लूटकांड के बाद अपने घर में बदहवास आभूषण व्यवसायी. फोटो : प्रभात खबर

घर और दुकान के बीच की दूरी 300 मीटर

आभूषण व्यवसायी अरुण नंदी की दुकान और घर के बीच की दूरी लगभग 300 मीटर है. अरुण नंदी ने बताया कि एक लुटेरा घर के मुख्य दरवाजे के भीतर था. दूसरा गली में और 2 अन्य लुटेरे सड़क पर बाइक लेकर खड़े थे. संभावना जतायी जा रही है कि एक लुटेरा अरुण नंदी की दुकान के समीप उनके दुकान से निकलने और घर की ओर जाने की जानकारी मोबाइल पर दे रहा था. लूट की यह घटना अरुण नंदी के घर के मुख्य दरवाजे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गयी है.

इसे भी पढ़ें

कोल्हान में भारी बारिश के बाद स्वर्णरेखा और खरकई का जलस्तर ‘लाल निशान’ के पार

शिबू सोरेन के स्वास्थ्य लाभ के लिए रातू रोड दुर्गा मंदिर में झामुमो की ओर से हवन-पूजन

Ranchi News: रांची के कई मुहल्लों में 1 जुलाई को नहीं रहेगी बिजली, देख लें लिस्ट में आपका भी इलाका तो नहीं

सर गंगाराम अस्पताल जाकर भी शिबू सोरेन से क्यों नहीं मिलीं बड़ी बहू सीता मुर्मू सोरेन? खुद बताया

हूल दिवस पर भोगनाडीह में ग्रामीण-पुलिस संघर्ष, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह बोलीं- भाजपा की साजिश

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel