26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maiya Samman Yojana: बड़ा फर्जीवाड़ा, 2912 संदिग्ध लाभुकों की हुई पहचान

Maiya Samman Yojana : जांच के दौरान पूर्वी सिंहभूम जिले से 2912 संदिग्ध लाभुकों की पहचान हुई है. जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने इस अनियमितता को गंभीरता से लेते हुए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों और अंचल अधिकारियों को 3 कार्यदिवस के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है.

Maiya Samman Yojana : झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों की गहनता से जांच की जा रही है. इस जांच के दौरान पूर्वी सिंहभूम जिले से 2912 संदिग्ध लाभुकों की पहचान हुई है. जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने इस अनियमितता को गंभीरता से लेते हुए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों और अंचल अधिकारियों को 3 कार्यदिवस के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है.

एक ही खता संख्या से जुड़े कई लाभुकों के नाम

लाभुकों की प्राथमिक जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि कई लाभुक एक ही बैंक खाता संख्या से जुड़े हुए हैं. उपायुक्त ने सख्त निर्देश दिया है कि दोषी पाये जाने पर अब तक दी गयी पूरी राशि लाभुकों से वापस ली जायेगी. इसके अलावा अगर किसी सरकारी कर्मी या पदाधिकारी की लापरवाही या मिलीभगत सामने आयी, तो उन पर विभागीय कार्रवाई होनी तय है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

प्रशासन को दें फर्जीवाड़े की सूचना

जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सत्यापित जानकारी उपलब्ध करायें और अगर किसी को भी फर्जीवाड़े की कोई सूचना मिलती है तो प्रशासन को सूचित करें. मंईयां सम्मान योजना का उद्देश आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को पेंशन सहायता देना है. इस योजना का लाभ केवल वही महिलाएं उठा सकती हैं, जो किसी अन्य पेंशन योजना का लाभ नहीं उठा रही हो. योजना के तहत लाभुकों को प्रतिमाह 2500 रुपए की सहायता राशि दी जाती है.

इसे भी पढ़ें

Dhanbad News: BIT कैंपस में देर रात छात्रों के बीच हुई मारपीट, कई घायल

Smart Meter New Rule: स्मार्ट मीटर में 200 रुपए से कम होगा बैलेंस, तो कट जाएगी बिजली

रांची में अचानक धधक उठी कार, जलकर हुई खाक

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel