24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह : गढ़वा के 200 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

प्रभात खबर ने गढ़वा के नीलांबर नगर भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया. सम्मान पाकर वे सभी विद्यार्थी काफी उत्साहित हुए हैं. उन्हें प्रशस्ति पत्र और मेडल मिला.

प्रभात खबर ने शनिवार को प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह-2024 का आयोजन किया. स्थानीय नीलांबर नगर भवन में आयोजित सम्मान समारोह में जिले भर के 200 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. प्रभात खबर की ओर से अतिथियों ने इन विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया.

ये रहे मुख्य अतिथि

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सह आरके पब्लिक स्कूल के निदेशक अलख नाथ पांडेय, जीएन कांवेंट पब्लिक स्कूल के निदेशक मदन प्रसाद केसरी, बीएसकेडी पब्लिक स्कूल के निदेशक संजय सोनी, बीएनटी संत मैरी स्कूल के प्राचार्य अमित तिवारी, किशुन राज पब्लिक स्कूल बलियारी के सचिव चंद्रप्रकाश द्विवेदी एवं किस्मती कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी के सचिव वीरेंद्र साव ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उदघाटन किया.

प्रभात खबर का यह आयोजन गढ़वा के छात्रों को प्रेरित करेगा : उप विकास आयुक्त

मुख्य अतिथि उप-विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा ने कहा कि प्रभात खबर का यह कार्यक्रम गढ़वा के मेधावी विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा. उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि किसी भी मंजिल को पाने के लिए पहले लक्ष्य निर्धारित किया जाता है. इसके बाद इस लक्ष्य के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ता है.

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करायेगा जिला प्रशासन

डीडीसी ने कहा कि जिला प्रशासन गढ़वा के छात्रों के एकेडमिक शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नीलांबर नगर भवन में ही कम खर्च पर तैयारी कराने की योजना बनायी है. इसे जल्द शुरू किया जायेगा. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि गढ़वा में शिक्षा के बेहतर साधन उपलब्ध हैं. इसलिए यहां के छात्र अपने घर पर ही रहकर पढ़ाई करें. उप-विकास आयुक्त ने छात्रों से कई प्रेरक व रोचक बातें साझा की और उन्हें निरंतर आगे बढ़ने की सलाह दी.

आयोजन की सराहना की

समारोह में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रर्दशन करनेवाले छात्र-छात्राओं के अलावा उनके शिक्षक व अभिभावक भी उपस्थित थे. सभी ने प्रभात खबर के इस कार्यक्रम की कफी सराहना की. समारोह का संचालन प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ विनोद पाठक ने किया.

Also Read : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह : पलामू के 500 प्रतिभावन बच्चों को कमिश्नर, डीसी ने किया सम्मानित

Also read : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह : खूंटी में 200 मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

Also read : प्रभात खबर द्वारा प्रतिभा सम्मान : लातेहार में 120 प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित, विधायक बैधनाथ राम रहे मौजूद

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel