Nitin Gadkari in Jharkhand: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार झारखंड के बुनियादी ढांचे (इन्फ्रास्ट्रक्चर) को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड में इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं पर 2 लाख करोड़ रुपए खर्च करेगी. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार 3 जुलाई 2025 को गढ़वा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग की सौगात देने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
झारखंड के बुनियादी ढांचे के विकास को प्रतिबद्ध गडकरी
नितिन गडकरी ने कहा कि खनिज संसाधनों से समृद्ध झारखंड में राजमार्ग क्षेत्र में महत्वपूर्ण विकास होगा. वह झारखंड के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि झारखंड में 2 लाख करोड़ रुपए की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का क्रियान्वयन किया जायेगा.
40 हजार करोड़ की एनएच परियोजनाएं हो चुकीं हैं पूरी
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि 40,000 करोड़ रुपए की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं पूरी की जा चुकीं हैं. वर्तमान में 70,000 करोड़ रुपए की लागत वाली राजमार्ग परियोजनाओं को लागू कर रहे हैं, जबकि 75,000 करोड़ रुपए की परियोजनाएं प्रस्तावित हैं.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मार्च 2028 में पूरा हो जायेगा वाराणसी-रांची-कोलकाता ग्रीनफील्ड कॉरिडोर
गडकरी ने कहा कि 36 हजार करोड़ रुपए की लागत से वाराणसी-रांची-कोलकाता हरित गलियारे (ग्रीनफील्ड कॉरिडोर) का काम मार्च 2028 तक पूरा हो जायेगा. जनवरी, 2028 तक 12,800 करोड़ रुपए की लागत से रांची-वाराणसी आर्थिक गलियारा (इकॉनोमिक कॉरिडोर) बनाया जायेगा.
दिल्ली-कोलकाता सिक्स लेन कॉरिडोर 2026 तक होगा पूरा
उन्होंने कहा कि दिल्ली-कोलकाता के बीच 31,700 करोड़ रुपए की लागत से छह लेन वाली कॉरिडोर परियोजना का काम जून 2026 तक पूरा हो जायेगा. गडकरी ने कहा कि चुनाव तक राजनीति होनी चाहिए, लेकिन चुनाव के बाद ‘विकास की राजनीति’ होनी चाहिए.
झामुमो सरकार से नितिन गडकरी ने किया ये आग्रह
केंद्रीय मंत्री ने राज्य की झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत सरकार द्वारा उठाये गये लोकलुभावन कदमों की ओर इशारा किया. उन्होंने झारखंड सरकार से राज्य में भूमि अधिग्रहण, वन विभाग से मंजूरी और अन्य मुद्दों से संबंधित बाधाओं को दूर करने का भी आग्रह किया.
झारखंड के 19 आकांक्षी जिले एनएच से जुड़े – गडकरी
नितिन गडकरी ने कहा, ‘हम झारखंड और बिहार सहित अन्य राज्यों के बीच बेहतर संपर्क सुनिश्चित करेंगे.’ गडकरी ने कहा कि झारखंड में वर्ष 2014 में 2,600 किलोमीटर का राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क था, जो अब 4,470 किलोमीटर हो गया है. उन्होंने कहा कि राज्य के 19 आकांक्षी जिले अब राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क से जुड़ चुके हैं.
1130 करोड़ रुपए से बने फोन लेन एनएच का किया उद्घाटन
उन्होंने गढ़वा में शंख से खजूरी तक 1,130 करोड़ रुपए की लागत से बने 23 किलोमीटर लंबे फोर लेन वाले राजमार्ग का उद्घाटन किया. उन्होंने छत्तीसगढ़-झारखंड अंतर-राज्यीय सीमा से गुमला तक राष्ट्रीय राजमार्ग-39 के 32 किलोमीटर लंबे हिस्से को फोर लेन बनाने के लिए 1,330 करोड़ रुपए की परियोजना की आधारशिला भी रखी.
इसे भी पढ़ें
झारखंड में सक्रिय है मानसून, इन 6 जिलों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
Shravani Mela 2025: प्रसाद का मूल्य हुआ तय, जानिए कैसे किलो बिकेगा पेड़ा
श्रावणी मेला का ट्रैफिक प्लान जारी, इन इलाकों को नो-इंट्री और वन-वे जोन में बांटा, देखें पूरी लिस्ट
रांची पहुंचे नितिन गडकरी, संजय सेठ ने किया स्वागत, जानिए कितने बजे होगा एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन