Ram Navami Rath Burnt in Garhwa| गढ़वा, जितेंद्र कुमार : गढ़वा जिले में रामनवमी का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. अखाड़ों की ओर से भव्य जुलूस निकाले गये. इसके लिए बाकायदा रथ बाये गये थे. रामनवमी के त्योहार के बीच खलल उस वक्त पड़ गयी, जब शहर के रंका मोड़ पर एक रथ में आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. रामनवमी जुलूस में शामिल लोगों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन अग्निशमन वाहन नहीं होने की वजह से आग को नियंत्रित नहीं किया जा सका. वहां मौजूद लोगों ने गमछा और हाथ से आग बुझा रहे थे, लेकिन कई लोगों के गमछे में भी आग लग गयी. इसके बाद लोग बेबस होकर रथ को जलता देखते रहे. देखते ही देखते रथ जलकर खाक हो गया. अच्छी बात यह रही कि आग से सिर्फ रथ को नुकसान पहुंचा. किसी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आयी. यह रथ जय भारत संघ टंडवा का था. इतने बड़े आयोजन में फायर ब्रिगेड की गाड़ी के नहीं होने पर लोगों ने प्रशासन की आलोचना की है. कहा कि अगर अग्निशमन की व्यवस्था होती, तो रथ को जलने से बचाया जा सकता था.
इसे भी पढ़ें
7 अप्रैल को आपको कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें रेट
बोकारो में जयराम महतो का विरोध, बीएसएल के बाद अब जगरनाथ महतो की पुण्यतिथि में जाने से रोका
रिम्स की दवाएं भेजी जा रहीं बाहर! सादा पर्ची पर लिखी दवा खरीदने के लिए दुकानों पर भीड़