24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बचपन में घूम-घूमकर बेचा ब्रेड, बने YouTube एन्फ्लूएंसर, योजनाओं के प्रचार में ‘सरकार’ मांग रही मदद

Success Story: अपना और अपने परिवार के सदस्यों का पेट भरने के लिए बचपन में घूम-घूमकर ब्रेड (पाव-रोटी) बेचने वाला बच्चा एक दिन इतना बड़ा बन जायेगा कि खुद एसडीएम उसके घर आयेंगे, किसी ने सोचा न था. लेकिन, ये हुआ. झारखंड के गढ़वा जिले के राजाराम प्रसाद ने YouTube पर कुछ ऐसा काम कर दिया कि अब ‘सरकार’ उससे मदद मांग रही है. क्या है पूरा मामला, यहां पढ़ें.

Success Story| रमना (गढ़वा), दिनेश कुमार गुप्ता : झारखंड में एक लड़का कभी आजीविका चलाने के लिए घूम-घूमकर टोकरी में पाव-रोटी (ब्रेड) बेचा करता था. कुछ दिनों के बाद उसके दिमाग में यूट्यूब चैनल शुरू करने की बात आयी. उसने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया. ब्रेड बेचने वाला यह युवक आज इतना मशहूर हो चुका है कि एसडीएम खुद उससे मिलते हैं और सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने में मदद मांगते हैं.

रमना के रहने वाले राजाराम प्रसाद से मिले एसडीएम

जी हां. हम बात कर रहे हैं राजाराम प्रसाद की. गढ़वा जिले के रमना प्रखंड के रमना में रहने वाला राजाराम प्रसाद की गिनती आज झारखंड के शीर्ष यूट्यूबर में होती है. गढ़वा के एसडीएम संजय कुमार ने रविवार को राजाराम प्रसाद के घर पहुंचकर उसकी तारीफ की. एसडीएम ने कहा कि रमना जैसी छोटी-सी जगह से गढ़वा ही नहीं, पूरे राज्य में अपनी पहचान बनाने वाले राजाराम प्रसाद आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं.

Success Story: राजाराम से प्रेरणा लें युवा – संजय कुमार

एसडीएम ने कहा कि युवाओं को राजाराम प्रसाद की सफलता (Success Story) से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि राजाराम ने महज 8 साल की उम्र में टोकरी में पाव-रोटी बेचने से लेकर आज 3.7 मिलियन सब्सक्राइबर वाले यूट्यूब चैनल सीखें ऑल इन हिंदी (Sikhe All In Hindi) तक का सफर तय किया है. यह कोई आसान यात्रा नहीं थी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

लोगों को प्रभावित कर रहा राजाराम का संघर्ष

राजाराम की संघर्षपूर्ण और प्रेरणादायी कहानी (Success Story) सबको गहराई से प्रभावित कर रहा है. अपने यूट्यूब चैनल के जरिये मोबाइल से जुड़ी जानकारी, सोशल मीडिया ऐप्स, सरकारी अपडेट्स और ‘हाउ-टू’ गाइड्स आसान भाषा में साझा करना एक सराहनीय पहल है.

एसडीएम ने राजाराम के साथ बिताये 2 घंटे

एसडीएम ने राजाराम के साथ लगभग 2 घंटे से अधिक समय का एक कार्यक्रम किया. इसमें एसडीएम संजय कुमार ने राजाराम से कहा कि वह सोशल मीडिया के जरिये सरकारी योजनाओं और लोक कल्याणकारी संदेशों को आम जनता तक पहुंचाने में सहयोगी की भूमिका निभाये.

जोश टॉक्स के मंच तक जा चुके हैं राजाराम प्रसाद

राजाराम ने यूट्यूब की और से सिल्वर प्ले बटन, गोल्ड प्ले बटन के साथ-साथ क्रिएटर कलेक्टिव अवॉर्ड मिले हैं. राजाराम ने जोश टॉक्स (Josh Talks) जैसे राष्ट्रीय मंच पर शिरकत की है. इस अवसर पर उनके बड़े भाई बलराम प्रसाद गुप्ता, धनश्याम प्रसाद, पिंटू गुप्ता, अमन सोनी सहित कई लोग मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें

सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद झारखंड हाईकोर्ट ने वर्षों से लंबित केस में सुनाया फैसला, 10 लोगों से जुड़ा है मामला

बसिया के ओमप्रकाश साहू की मत्स्य क्रांति के मुरीद पीएम मोदी, ‘मन की बात’ में कही बड़ी बात

Weather Alert: झारखंड के इन 3 जिलों में अगले 3 घंटे में बदलेगा मौसम, होगी बारिश, वज्रपात का भी अलर्टझारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel