27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के इस स्कूल में छुट्टी के बाद छात्र से पैर दबवा रहे थे मास्टरजी, अब एक्शन में उपायुक्त

Teacher Suspended in Garhwa: गढ़वा के उपायुक्त एक्शन में हैं. भवनाथपुर प्रखंड के एक स्कूल के 3 शिक्षक कार्रवाई की जद में हैं. एक को निलंबित कर दिया गया है. दूसरे को कार्यमुक्त करने की तैयारी है, जबकि प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू हो गयी है.

Teacher Suspended in Garhwa: गढ़वा जिले के भवनाथपुर प्रखंड के एक स्कूल के शिक्षकों पर प्रशासन ने एक्शन लिया है. उपायुक्त ने कहा है कि दोषी शिक्षक को कार्यमुक्त किया जायेगा. एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है और दूसरे शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. गढ़वा के उपायुक्त शेखर जमुआर ने कहा है कि भवनाथपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलपहाड़ी के दोषी शिक्षक धीरेंद्र पाल सिंह को कार्यमुक्त किया जायेगा. इससे पहले बबन सिंह निलंबित हो चुके हैं. एखलाख अंसारी पर विभागीय कार्रवाई शुरू हो गयी है.

छुट्टी के बाद दूसरी कक्षा के छात्र से पैर दबवा रहे थे मास्टरजी

आरोप है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलपहाड़ी के शिक्षक बबन सिंह और धीरेंद्र पाल ने कक्षा 2 के छात्र से छुट्टी के बाद 2:30 बजे सिर और पैर दबवाया था. पिछले दिनों जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर के संज्ञान में यह मामला आया. उपायुक्त ने भवनाथपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) को इस मामले की जांच करने के आदेश दिये. जांच के समय आरोपी शिक्षक धीरेंद्र पाल आकस्मिक अवकाश पर और बबन सिंह अनुपस्थित पाये गये.

शराब पीकर स्कूल आते हैं आरोपी शिक्षक

विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक एखलाख अंसारी सहित अन्य शिक्षक एवं विद्यालय के बच्चों से पूछताछ और जांच के बाद बीडीओ ने कहा कि दोनों शिक्षक प्रायः शराब का सेवन करके स्कूल आते हैं. ये लोग पठन-पाठन कार्य में रुचि नहीं लेते. रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि पढ़ाई के समय कुछ बच्चे विद्यालय से बाहर घूमते रहते हैं. ऐसे बच्चों को रोकने के लिए भी प्रभारी प्रधानाध्यापक एखलाख अंसारी कुछ नहीं करते.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बीडीओ की जांच रिपोर्ट पर डीसी ने लिया एक्शन

बीडीओ से जांच रिपोर्ट मिलने के बाद उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक अनुराग मिंज से कहा कि सभी दोषी शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाये. जिला शिक्षा अधीक्षक ने राजकीय उत्त्क्रमित मध्य विद्यालय बेलपहाड़ी के सहायक अध्यापक धीरेंद्र पाल, सहायक शिक्षक बबन सिंह और प्रभारी प्रधानाध्यापक एखलाख अंसारी को 26 मार्च को कारण बताओ नोटिस दिया. सभी को 29 मार्च 2025 तक जबाब देने को कहा गया. इन लोगों ने समय बीत जाने के बाद भी जवाब नहीं दिया.

गढ़वा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3 दोषी शिक्षकों पर शुरू हुई कार्रवाई

इसके बाद उपायुक्त ने तीनों दोषी शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई शुरू की. सहायक अध्यापक धीरेंद्र पाल को कार्यमुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सहायक शिक्षक बबन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. इन्हें मुख्यालय प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मझिआंव के कार्यालय भेज दिया गया है.

प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ आरोप-पत्र गठित कर विभागीय कार्रवाई शुरू

उपायुक्त ने कहा कि इस दौरान उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा, जबकि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक एखलाख अंसारी के विरुद्ध आरोप-पत्र गठित कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. उपायुक्त ने बताया कि जिले में किसी भी स्तर पर अनियमितता का पता चलने पर जिला प्रशासन नरमी नहीं बरतेगा. दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

इसे भी पढ़ें

5 अप्रैल को आपको 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर कितने में मिलेगा, यहां चेक करें

ये है झारखंड का ‘सर्वाधिक नक्सल प्रभावित’ जिला, नक्सलवाद के खात्मे की ये है विशेष रणनीति

झारखंड नेत्र सोसाइटी देश में बेस्ट, 500 सदस्यों वाले समूह में लगाातर तीसरी बार जीता पुरस्कार

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel