WAQF Act Protest in Jharkhand : वक्फ कानून के खिलाफ अब झारखंड में भी विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है. लोकसभा और राज्यसभा से पास वक्फ संशोधन बिल के कानून बनने के बाद पश्चिम बंगाल में हिंसक आंदोलन शुरू हुआ. अब झारखंड में भी वक्फ कानून का विरोध शुरू हो गया है. झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर की मौजूदगी में शनिवार को ‘अल्पसंख्यक अधिकार मंच’ के बैनर तले जोरदार प्रदर्शन हुआ. मुस्लिम समाज के हजारों लोग सड़क पर उतरे और वक्फ कानून का विरोध किया. विरोध-प्रदर्शन में शामिल मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि यह प्रदर्शन वक्फ कानून के खिलाफ अल्पसंख्यक समुदाय के रोष को दर्शाता है. ये लोग सरकार की इस नीति को अपने हितों के विरुद्ध मान रहे हैं. इसके बाद आंदोलन के और तेज होने की आशंका प्रबल हो गयी है.
मझिआंव मोड़ से टाउन हॉल मैदान तक मुस्लिम समाज की पदयात्रा
गढ़वा के मझिआंव मोड़ से टाउन हॉल मैदान तक मुस्लिम समाज के लोगों ने पदयात्रा की और प्रदर्शन किया. इसके बाद टाउन हॉल मैदान में एक जनसभा हुई, जिसे कई लोगों ने संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करने वालों ने कहा कि केंद्र सरकार अल्पसंख्यकों के धार्मिक और ऐतिहासिक अधिकारों को कुचलने का प्रयास कर रही है. मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा, ‘वक्फ संपत्तियों पर मुस्लिम समाज का संवैधानिक अधिकार है. इस बिल के जरिये केंद्र सरकार संविधान के सिद्धांतों को खत्म कर रही है.’
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मिथिलेश ठाकुर ने दी चेतावनी- राष्ट्रव्यापी हो सकता है आंदोलन
मिथिलेश कुमार ठाकुर ने चेतावनी दी कि यदि संशोधित वक्फ कानून को वापस नहीं लिया गया, तो आंदोलन राष्ट्रव्यापी रूप ले सकता है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ वक्फ संपत्ति का मसला नहीं है. केंद्र सरकार धीरे-धीरे हर धर्म की स्वायत्तता छीनने की कोशिश कर रही है. समाज को सजग रहने की जरूरत है. प्रदर्शन के दौरान प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा प्रबंध किये थे.
इसे भी पढ़ें
TSPC को करारा झटका, सबजोनल कमांडर समेत 6 उग्रवादी 1102 कारतूस के साथ गिरफ्तार
झारखंड पुलिस में ट्रांसफर-पोस्टिंग, अमन साहू का एनकाउंटर करने वाले प्रमोद कुमार का भी हुआ तबादला
गुमला में 2 किसान समेत 4 लोगों ने की आत्महत्या, 3 के शव फंदे से झूलते मिले
12 अप्रैल को आपके शहर में 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर का भाव, यहां देखें रेट