23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में शुरू हुआ वक्फ कानून का विरोध, पूर्व मंत्री ने कहा- बिल वापस लो, और बढ़ेगा आंदोलन

WAQF Act Protest in Jharkhand: झारखंड में भी वक्फ कानून का विरोध शुरू हो गया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता और झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने चेतावनी दी है कि अगर केंद्र सरकार ने संशोधित वक्फ कानून को वापस नहीं लिया, तो आंदोलन और तेज होगा. यह राष्ट्रव्यापी आंदोलन भी बन सकता है. इसके पहले मुस्लिम समाज के लोगों ने गढ़वा के मझिआंव मोड़ से टाउन हॉल मैदान तक पदयात्रा निकाली और वक्फ कानून में संशोधन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया.

WAQF Act Protest in Jharkhand : वक्फ कानून के खिलाफ अब झारखंड में भी विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है. लोकसभा और राज्यसभा से पास वक्फ संशोधन बिल के कानून बनने के बाद पश्चिम बंगाल में हिंसक आंदोलन शुरू हुआ. अब झारखंड में भी वक्फ कानून का विरोध शुरू हो गया है. झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर की मौजूदगी में शनिवार को ‘अल्पसंख्यक अधिकार मंच’ के बैनर तले जोरदार प्रदर्शन हुआ. मुस्लिम समाज के हजारों लोग सड़क पर उतरे और वक्फ कानून का विरोध किया. विरोध-प्रदर्शन में शामिल मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि यह प्रदर्शन वक्फ कानून के खिलाफ अल्पसंख्यक समुदाय के रोष को दर्शाता है. ये लोग सरकार की इस नीति को अपने हितों के विरुद्ध मान रहे हैं. इसके बाद आंदोलन के और तेज होने की आशंका प्रबल हो गयी है.

मझिआंव मोड़ से टाउन हॉल मैदान तक मुस्लिम समाज की पदयात्रा

गढ़वा के मझिआंव मोड़ से टाउन हॉल मैदान तक मुस्लिम समाज के लोगों ने पदयात्रा की और प्रदर्शन किया. इसके बाद टाउन हॉल मैदान में एक जनसभा हुई, जिसे कई लोगों ने संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करने वालों ने कहा कि केंद्र सरकार अल्पसंख्यकों के धार्मिक और ऐतिहासिक अधिकारों को कुचलने का प्रयास कर रही है. मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा, ‘वक्फ संपत्तियों पर मुस्लिम समाज का संवैधानिक अधिकार है. इस बिल के जरिये केंद्र सरकार संविधान के सिद्धांतों को खत्म कर रही है.’

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मिथिलेश ठाकुर ने दी चेतावनी- राष्ट्रव्यापी हो सकता है आंदोलन

मिथिलेश कुमार ठाकुर ने चेतावनी दी कि यदि संशोधित वक्फ कानून को वापस नहीं लिया गया, तो आंदोलन राष्ट्रव्यापी रूप ले सकता है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ वक्फ संपत्ति का मसला नहीं है. केंद्र सरकार धीरे-धीरे हर धर्म की स्वायत्तता छीनने की कोशिश कर रही है. समाज को सजग रहने की जरूरत है. प्रदर्शन के दौरान प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा प्रबंध किये थे.

इसे भी पढ़ें

TSPC को करारा झटका, सबजोनल कमांडर समेत 6 उग्रवादी 1102 कारतूस के साथ गिरफ्तार

झारखंड पुलिस में ट्रांसफर-पोस्टिंग, अमन साहू का एनकाउंटर करने वाले प्रमोद कुमार का भी हुआ तबादला

गुमला में 2 किसान समेत 4 लोगों ने की आत्महत्या, 3 के शव फंदे से झूलते मिले

12 अप्रैल को आपके शहर में 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर का भाव, यहां देखें रेट

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel