22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कौन था छोटू रंगसाज, जिसकी रांची में अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर कर दी हत्या

गढ़वा के कुख्यात अपराधी छोटू रंगसाज की रांची में हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने दिनदहाड़े उसे गोली मार दी. इलाज के दौरान रिम्स में उसकी मौत हो गयी.

गढ़वा: रियाजउद्दीन उर्फ छोटू रंगसाज की रांची में दिनदहाड़े शनिवार को हत्या कर दी गयी. डेली मार्केट थाना क्षेत्र में उर्दू लाइब्रेरी के समीप अपराधियों ने उसे गोली मार दी. ये कुख्यात अपराधी झारखंड के गढ़वा जिले के रंका थाना के सेवाडीह गांव का रहने वाला था. 1997 में उसने अपराध जगत में दस्तक दी थी. 22 साल की उम्र में ही वह अपराध जगत में आतंक का पर्याय बन गया था. इसके बाद हत्या, लूटपाट सहित कई घटनाओं का अंजाम देने लगा. छोटू रंगसाज सबसे पहले वर्ष 1997 में सिरोईकला निवासी रामचंद्र साव की डालटनगंज में एक बारात में हत्या कर दी थी. बारात रंका से ही डालटनगंज गयी थी. बारात में शामिल रामचंद्र साव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.

1999 में लूटपाट की दो घटनाओं को दिया था अंजाम


छोटू रंगसाज ने वर्ष 1999 में हथियार के बल पर लूटपाट की दो घटनाओं को अंजाम दिया. इसमें लूटपाट का सामान भी बरामद कर लिया गया था. वर्ष 2000 में में भी हथियार के बल पर लूटपाट की थी. इसके बाद वर्ष 2003 में रंगदारी नहीं देने पर रंका बाजार मेन रोड ज्वेलर्स दुकानदार एस कुमार सोनी की दुकान में ही घुस कर गोली मारकर हत्या कर दी थी.

परिवार के साथ रांची में रहता था छोटू


कुख्यात अपराधी छोटू रंगसाज वर्ष 2004 में रंका बाजार दवा व्यवसायी आशीष कुमार शौंडिक पर गोली चला दी थी. इसमें वे घायल हो गए थे. इसके बाद वर्ष 2004 में वह उग्रवादी संगठन में शामिल हो गया था. थाने में नक्सली केस दर्ज है. वर्ष 2006 में रंगदारी का मामला दर्ज है. छोटू रंगसाज रंका थाना का दागी अभियुक्त था. पुलिस उसके घर पर रेड करती थी तो वह परिवार के साथ रांची में रहता था. बताया जाता है कि सिरोईकला के रामचंद्र साव ने छोटू रंगसाज का घर जलवा दिया था. इसके बाद वह अपराध जगत में कदम रखा था.

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel