23 मई 2025 को करीब 4:25 बजे मुफ्फसिल थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग सीसीएल की खराब पड़ी मशीन से चोरी कर लोहा को बनियाडीह कोपा जंगल में इकट्ठा कर रहे हैं और उसे गाड़ी में लादकर बेचने की फिराक में हैं. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस उप निरीक्षक संजय कुमार, सहायक उप निरीक्षक चंदन तिवारी, सुबोध कुमार दास तथा सशस्त्र बल के जवानों के साथ मौके पर पहुंचे. करीब 4:45 बजे जब पुलिस टीम कोपा जंगल पहुंची, तो देखा कि मैजिक वाहन में लोहा लोड किया जा चुका है. पुलिस को देखते ही गाड़ी चालक सहित करीब 4-5 लोग अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गये.
कोई व्यक्ति कागजात दिखाने नहीं आया
तलाशी लेने पर गाड़ी के पिछले हिस्से से करीब 1.5 टन चोरी का स्क्रैप लोहा बरामद किया गया. घटनास्थल पर कोई व्यक्ति कागजात दिखाने नहीं आया. रात होने के कारण कोई स्वतंत्र गवाह नहीं मिल सका, ऐसे में सशस्त्र बल के दो जवानों (हवलदार कनक महतो और आरक्षी संजय सिंह) की उपस्थिति में गाड़ी व सामान की जब्ती सूची बनाकर विधिवत कार्रवाई की गई.
इन लोगों पर की गयी कार्रवाई
गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने जिन लोगों पर संदेह जताया है, उनमें आजाद दास उर्फ किला दास, पवन दास, पियो दास, भेभरी दास उर्फ रुपलाल दास और वेंगु दास का नाम सामने आया है, सभी कोपा गांव के निवासी हैं. इन सभी पर आरोप है कि ये लोग टाटा मैजिक गाड़ी के जरिए सीसीएल से चोरी का लोहा ले जाकर बाजार में बेचते हैं और मुनाफा कमाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है