Giridih News : घोड़थंभा-बरजो सड़क और घोड़थंभा से वाया करगाली-गोरहंद मुख्य सड़क पर मार्ग पर महज कुछ किमी की दूरी में 108 स्पीड ब्रेकर लोगों के लिए मुसीबत का कारण बन गया है. वाहन चालकों को काफी असुविधा हो रही है. प्रतिदिन दुर्घटना होती है. बाइक, टेंपो व कार चालक अधिक परेशान हैं. स्थानीय निवासी मिन्हाज अंसारी, साबिर वारसी, इम्तियाज अंसारी, मेहंदी अंसारी, प्रदीप यादव, नंदलाल यादव, लालन यादव आदि का कहना है कि इन ब्रेकरों का निर्माण बिना किसी मापदंड और वैज्ञानिक योजना के किया गया है. ब्रेकरों के पास ना तो संकेतक बोर्ड लगाये गये हैं और ना ही पेंट किया गया है, रात में ब्रेकर का पता नहीं चलता है. इससे दुर्घटना हो रही है. जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने संबंधित विभाग को पत्र लिखा है.
क्या कहते हैं एसडीओ :
खोरीमहुआ के एसडीओ अनिमेष रंजन ने बताया यह मामला उनके संज्ञान में आया है. इस संबंध में सड़क विभाग के अधिकारियों से बातचीत जारी है. बहुत जल्द ब्रेकर हटाये जायेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है