22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: कोढ़ा गैंग के दो शातिर अपराधी गिरफ्तार, लाखों की छिनतई का खुलासा

Giridih News: गिरिडीह पुलिस को कोढ़ा गैंग के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में सरिया थाना क्षेत्र से कोढ़ा गैंग के दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा. दोनों अपराधी गिरिडीह, बोकारो व धनबाद में बैंकों के पास रेकी कर बुजुर्गों व महिलाओं को निशाना बनाकर लाखों रुपये की छिनतई की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

एक मई को 11.30 बजे गिरिडीह के एसपी डॉ विमल कुमार को सूचना मिली कि कोढ़ा गैंग के सदस्य सरिया क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना मिलते ही एसडीपीओ बगोदर-सरिया धनंजय राम के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठित की गयी. टीम ने सरिया बाजार में स्थित बैंकों और आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी शुरू की. इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार युवक पुलिस को देख भागने लगे. पीछा कर पुलिस ने सरिया कॉलेज के पास से एक काले रंग की बाइक संख्या जेएच 15एफ 1620 पर सवार दो अपराधियों को पकड़ लिया, जबकि अन्य दो भागने में सफल रहे.

गिरफ्तार अपराधियों ने खोले कई राज

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मुन्ना यादव उर्फ नंदू यादव और श्याम यादव, दोनों निवासी नया टोला, जुराबगंज, थाना कोढ़ा, जिला कटिहार (बिहार) के रूप में हुई है. एसपी ने बताया कि पूछताछ में दोनों बताया कि वे बरवाअड्डा (धनबाद) में एक किराये के कमरे में रहते हैं और वहीं से आसपास के जिलों में वारदातों को अंजाम देते हैं. वह बैंक से पैसे निकालने वाले बुजुर्गों और महिलाओं की रेकी कर उनके थैलों या डिक्की से पैसे उड़ा लेते हैं. गिरफ्तार अपराधियों ने सरिया क्षेत्र में हाल के दिनों में हुई चार बड़ी छिनतई की घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार किया है, जिसमें लाखों रुपये लूटे गये थे. उन्होंने यह भी बताया कि हर वारदात के बाद उन्हें 80-80 हजार रुपये का हिस्सा मिला था.

भागे हुए साथियों का भी लंबा आपराधिक इतिहास

पुलिस के अनुसार फरार अपराधियों की पहचान शंकर यादव व गुड्डू यादव निवासी नया टोला, जुराबगंज, थाना कोढ़ा, जिला कटिहार, बिहार के रूप में हुई है. इन दोनों पर बिहार और उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं के तहत कई मामले दर्ज हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. वहीं पकड़े गये आरोपियों में से मुन्ना यादव उर्फ नंदू यादव के खिलाफ बिहार के कोड़ा थाना में ही दो मामले दर्ज है. वहीं दूसरा आरोपी श्याम यादव के खिलाफ एक मामला कोढ़ा थाने में दर्ज है.

अपराधियों के पास से बरामद की गई सामग्री

अपराधियों के पास से काले रंग की बाइक, की पैड मोबाइल फोन दो, डिक्की तोड़ने वाला नुकीला लोहे का कील एक पीस, पेचकस एक, पंचर करने वाला नुकीला लोहे का कील, काला रंग का झोला और बैग चार, नकद 25 हजार समेत अन्य सामग्री बरामद की गयी है.

छापेमारी दल में ये थे शामिल

छापेमारी दल में एसडीपीओ के अलावा सरिया के अंचल इंस्पेक्टर ज्ञान रंजन, सरिया थाना प्रभारी आलोक कुमार, पुअनि योगेश कुमार, नगर थाना के एसआई विक्रम कुमार सिंह, एएसआई श्रवण कुमार सिंह, गणेश लकड़ा, आरक्षी जोधन महतो और जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel