सरिया पुलिस के क्रियाकलाप पर उठ रहे सवाल
सरिया थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक काफी बढ़ गया है. इसके कारण स्थानीय लोगों की नींद उड़ गया है. लोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. चोर कब किसके घर में धावा बोल देंगे, कहा नहीं जा सकता है. लगातार चोरी की हो रही घटना के उद्भेदन करने में पुलिस भी असफल साबित हो रही है. इससे उनका मनोबल बढ़ता जा रहा है. पुलिस की कार्यप्रणाली पर लोग सवाल उठाने लगे हैं. पिछले 20 दिनों में आठ घरों से नगदी समेत लगभग 20 लाख रुपये के जेवरात की चोरी हो चुकी है. चार जून की रात बड़की सरिया के सुरेंद्र सोनार के घर से छह हजार नकद तथा पांच लाख रुपये के जेवरात तथा गोविंद राणा के घर से पांच हजार नकद व ढाई लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर की चोरी हुई. इसके तीन दिन पूर्व छोटकी सरिया में एक ही रात में तीन घरों में चोरी हुई. इसमें मथुरा यादव के घर से 10 हजार नकद व एक लाख के जेवर, दशरथ यादव के यहां से 35 हजार के चांदी के जेवरात व दो हजार नकद तथा चंद्रिका यादव के घर से 52 000 के जेवर तथा 35 हजार नकद चोर ले गये. वहीं, छह जून की रात बड़की सरिया के अजय साव के घर से 80 हजार नगद तथा 1,80 के जेवरात की चोरी हो गयी. 15 जून की रात सरिया बाजार के बलीडीह निवासी महावीर ठाकुर के घर से भी चोरों ने डेढ़ लाख नकद तथा 50 हजार के बर्तन पर हाथ साफ किया. लगाचार चोरी होने से लोग रतजगा करने पर विवश हैं.पुलिस ने बढ़ायी गश्त
इधर सरिया पुलिस चोरी की घटना पर अंकुश लगाने के दावे करती है, लेकिन एक का भी उद्भेदन नहीं कर सकी है. हालांकि, पुलिस ने गश्त जरूर बढ़ा दी है. थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही घटना का उद्भेदन किया जायेगा. आपराधिक घटनाओं पर रोक के लिए जनता से सहयोग की अपेक्षा की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है