बेड़ोडीह गांव में विषाक्त भोजन से एक ही परिवार तीन लोगों की तबीयत बिगड़ गयी. तीनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी लाया गया, जहां तीनों इलाजरत हैं. पीड़ित में रामदेव वर्मा (41 वर्ष), उसकी पत्नी बबीता वर्मा (35 वर्ष) और पुत्र सुभाष वर्मा (17 वर्ष) शामिल हैं. रामदेव वर्मा ने बताया कि बुधवार की सुबह में रात का बचा हुआ पूड़ी-सब्जी खाया था. दोपहर बाद अचानक उल्टी-दस्त शुरू हो गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुशलकांत ने बताया कि विषाक्त भोजन से तीनों की तबीयत खराब हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है