तीनों खिलाड़ी और कोच को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. बताया गया कि कोच प्रियंका कच्छप के नेतृत्व में अनिता कुमारी, नीतू लिंडा और अमीषा बाक्सला ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच में भारत की ओर से नेतृत्व करते हुए फुटबॉल में बेहतर खेल प्रदर्शन किया.
ढाका में किया था बेहतर प्रदर्शन
गुलाम रब्बानी ने बताया कि अंडर-19 बालिका वर्ग में 2024 में बांग्लादेश के ढाका में आयोजित फुटबॉल चैंपियनशिप में उक्त बालिकाओं ने बेहतर प्रदर्शन किया. उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और आगे बेहतर करें, इसकी उम्मीद जतायी. फुटबॉल एसोसिएशन ऑर्गेनाइजिंग के चेयरमैन नुरुल होदा ने बताया कि फुटबॉल में झारखंड की बेटी बेहतर प्रदर्शन करें, इसे लेकर उनका लगातार प्रयास रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है