युवक टेंपों से आये थे. ग्रामीणों ने टेंपो भी पकड़ लिया. ग्रामीणों के अनुसार मनकडीहा गांव के हरेकृष्ण पांडेय की एक गाय, उमन मियां की दो गाय और एक बाछी, मंझलाडीह गांव के अशोक राय की एक गाय व दो बैल तथा कांटीदिघी गांव के पप्पू राय की एक दुधारू गाय व एक बाछी पिछले चार-पांच दिनों से गायब है. पिछले एक माह से मवेशी चोरी की घटनाओं में वृद्धि होने के कारण पशुपालक भयभीत है. ग्रामीण गोपनीय तरीके से मवेशियों की देखभाल कर रहे थे.
पुलिस पूछताछ कर रही है
शुक्रवार को मवेशी कांटीदिघी गांव के खेत की तरफ घास चरने गये. इसी दौरान तीनों युवक मवेशी को पकड़ने लगे. यह देख ग्रामीणों युवकों को पकड़कर पुलिस को सौंपर्द दिया. थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया कि मवेशी चोरी के आरोप में ग्रामीणों वे तीन युवकों को पकड़ा है. युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है