बकरीद पर्व को लेकर गिरिडीह जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. जिला प्रशासन के अनुसार जिले भर में 357 दंडाधिकारियों की तैनात किया गया. सभी संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. पचंबा, नगर व मुफस्सिल थाना क्षेत्र में 68, गांडेय में 10, बेंगाबाद में 25, अहिल्यापुर पांच दंडाधिकारी, ताराटांड़ में सात दंडाधिकारी, जमुआ में 22, नावाडीह में छह, धनवार थाना क्षेत्र में 14, परसन ओपी में पांच दंडाधिकारी, घोड़थभा ओपी क्षेत्र में 14, हीरोडीह में 15 दंडाधिकारी, गावां सात दंडाधिकारी, देवरी में सात दंडाधिकारी, भेलवाघाटी पांच, गुनियाथर ओपी क्षेत्र में चार, मनसाडीह ओपी क्षेत्र में चीन दंडाधिकारी, लोकायनयनपुर में तीन दंडाधिकारी, तिसरीमें 15 दंडाधिकारी, थानसिंह ओपी में दो, सरिया में 31, बिरनी में 12, भरकट्टा में 10, बगोदर में 11, डुमरी में 14, निमियाघाट में 12, पीरटांड़ में पांच दंडाधिकारी, मधुबन में तीन और खुखरा थाना क्षेत्र में 10 दंडाधिकारी को तैनात किया गया है.
सोशल मीडिया पर रखी जायेगी कड़ी निगरानी
सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत विष्पुते ने कहा कि एक विशेष निगरानी टीम 24 घंटे घंटे सोशल मीडिया पर निगरानी रखेगी, ताकि अफवाह फैलाने वाले की पहचान कर कार्रवाई की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है