घटना उस समय हुई जब कोल्हारिया निवासी जगदीश कोल्ह अपने बेटे आयुष कुमार के साथ घर से बाहर निकल रहे थे. अचानक उनके कच्चे घर की मिट्टी की दीवार भरभरा कर गिर गयी. इसमें दोनों उसके के नीचे दब गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज आवाज और शोरगुल के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकाला.
जगदीश कोल्ह की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें धनबाद रेफर कर दिया गया
इसके बाद तुरंत एंबुलेंस की सहायता से दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मासूम आयुष को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल जगदीश कोल्ह की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें धनबाद रेफर कर दिया गया. इस हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है