जानकारी के मुताबिक 22 अप्रैल की शाम में दोनों बच्चियां घर के पास खेल रही थी. इसी दौरान आरोपी बच्चियों को कमरे में बुलाकर दरवाजा बंद कर गलत हरकत करने लगा. बच्चियों द्वारा रोने-चिल्लाने के बाद आरोपी ने दरवाजा खोला. इस दौरान दोनों बच्ची को 10-10 रुपये देकर किसी को कुछ नहीं बताने को कहा. बच्चियों ने अपने परिजनों के इसकी जानकारी दी.
बच्ची की मां ने देवरी थाने जाकर पुलिस को दी मामले की जानकारी
बच्चियों के परिजन को मामले की जानकारी हो गयी है इसकी भनक लगते ही आरोपी घर से भाग निकला. मामले में एक बच्ची की मां ने देवरी थाना पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसपर देवरी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.पोक्सो के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है : प्रभारी थानेदार
देवरी के प्रभारी थानेदार गणेश यादव ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर देवरी थाना में पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार किये गये आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है