23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :रोटरी गिरिडीह का 68वां पदस्थापना समारोह मना

Giridih News :रोटरी गिरिडीह का 68वां पदस्थापना समारोह शनिवार की रात उत्सव उपवन रिसॉर्ट में मनाया गया. मुख्य अतिथि रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नम्रता व विशिष्ट अतिथि रोटरी असिस्टेंट गवर्नर डॉ मो आजाद थे. छोटे बच्चों के गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इसके बाद अतिथियों ने दीप जलाये.

उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्य किये गये सम्मानित

रोटरी गिरिडीह का 68वां पदस्थापना समारोह शनिवार की रात उत्सव उपवन रिसॉर्ट में मनाया गया. मुख्य अतिथि रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नम्रता व विशिष्ट अतिथि रोटरी असिस्टेंट गवर्नर डॉ मो आजाद थे. छोटे बच्चों के गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इसके बाद अतिथियों ने द्वीप जलाये. रोटरी गिरिडीह के निवर्तमान अध्यक्ष रवि चूड़ीवाला के नेतृत्व में पिछले वर्ष रोटरी सत्र 2024-25 में क्लब द्वारा किए कार्यों का विवरण निवर्तमान सचिव मयंक राजगढ़िया ने दिया. पिछले वर्ष रोटरी गिरिडीह के माध्यम से उत्कृष्ट कार्य करनेवाले सदस्यों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इसके बाद रोटरी सत्र 2025-26 के नये अध्यक्ष पीयूष मुसद्दी व सचिव रोहित जैन को मुख्य अतिथि ने पदभार ग्रहण करवाया. अध्यक्ष पीयूष मुसद्दी ने अपनी पूरी टीम की घोषणा कर उन्हें मंच पर बुलाया. लोगों को संबोधित करते हुए रोटरी गिरिडीह के आगामी सत्र में होनेवाले कार्यों की रूपरेखा रखी.

तीन नये सदस्यों को किया गया शामिल

क्लब में तीन नये सदस्यों को शामिल किया गया. मुख्य अतिथि ने उनको रोटरी लेपल पिन लगाकर क्लब की सदस्यता दिलायी. मुख्य अतिथि नम्रता ने क्लब के कार्यों की सराहना की और क्लब के उद्देश्यों को विस्तार से रखा. संचालन व धन्यवाद ज्ञापन प्रमोद अग्रवाल ने किया. समारोह में पूर्व रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर शिवप्रकाश बगेड़िया, सुरेश जालान, राजेंद्र बगेड़िया, गुणवंत सिंह मोंगिया, विजय सिंह, प्रकाश सहाय, लक्खी गौरीसरिया, शंभु जैन, संतोष अग्रवाल, राजेश जालान, अमित गुप्ता, देवेंद्र सिंह, प्रभाष दत्ता, नरेंद्र सिंह, प्रदीप अग्रवाल, प्रमोद कुमार, मनीष बरनवाल, राजन जैन, अमित अग्रवाल, अभिषेक जैन, नवीन सेठी, चरणजीत सिंह, संतोष गोयनका, विकास बगेड़िया, संजय शर्मा, विकास बसईवाला, शरद रुंगटा, राजेंद्र भारतीया, सारंग केडिया, तरनजीत सिंह, अमित तुलस्यान, प्रशांत बगेड़िया,सुमित बगेड़िया, अमित डे, रतन डोकानिया, ओमप्रकाश डोकानिया, डॉ विनय गुप्ता, डॉ शशिभूषण चौधरी, डॉ विकास लाल, पूनम सहाय, रंजना बगेड़िया, जगजीत कौर, मंजीत सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel