देवरी प्रखंड क्षेत्र में इस वर्ष हुई अच्छी बारिश से किसान उत्साहित होकर धान की रोपाई में जुटे हुए हैं. प्रखंड की सभी 27 पंचायत के किसान खेत की जोताई करने व बिचड़ा की रोपाई कर रहे हैं. हल-बैल के साथ साथ ट्रैक्टर व ट्रिलर मशीन से खेत की जुताई की जा रही है. पूरे प्रखंड में युद्धस्तर पर धान की रोपाई हो रही है. देवरी के कृषि पदाधिकारी संजय कुमार साहू ने बताया कि प्रखंड में 70 फीसदी धान की रोपाई हो चुकी है. रोपाई का कार्य जारी है, इस वर्ष शत-प्रतिशत रोपाई का अनुमान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है