शहर के सर जेसी बोस बालिका विद्यालय में योग का प्रशिक्षण सुबह पांच बजे से प्रतिदिन दिया जाता है. योग का प्रशिक्षण भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी नवीनकांत सिंह देते हैं. वहां प्रतिदिन काफी संख्या में महिला व पुरुष सुबह पांच बजे पहुंच कर इसका लाभ उठाते हैं. उन सभी लोगों के लिए एक उपस्थिति पंजी बनायी गयी है, जिसमें प्रतिदिन उनकी उपस्थिति दर्ज की जाती है. महीने के अंत में इस बात का लेखा-जोखा किया जाता है, कि किस व्यक्ति ने कितने दिनों तक भाग लेकर योग का प्रशिक्षण लिया. इसकी कड़ी में एक जुलाई को इस बात का लेखा जोखा पेश किया गया. इसमें अधिक दिनों तक उपस्थित रहनेवाले कुल आठ लोगों को पुरस्कृत किया गया. इसमें पुरस्कार के रूप में देवेंद्र सिंह, मनोज राय, राजकुमार बरनवाल, गौतम कुमार, सरिता कंधवे, शिवानी कुमारी, मुन्नी देवी और निर्मल कौर पतंजलि का एक-एक बोतल जूस प्रदान किया गया. प्रशिक्षक नवीनकांत सिंह ने बताया कि उनकी इच्छा है कि यहां के लोग काफी संख्या में याेग का प्रशिक्षण प्राप्त करें. इसमें उन्हें पुरस्कृत करने का उद्देश्य यह है कि उनका उत्साह बढ़े और वे इसमें और भी मेहनत के साथ योग का अभ्यास करते रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है