मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकदोनीकला गांव की एक महिला को कुछ लोगों ने मारपीट कर बुधवार को घायल कर दिया. इसके बाद उसे इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में पीड़िता और उसके परिजनों ने मुफस्सिल थाना को सूचना दी है, पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. घायल ललिता देवी ने बताया कि बुधवार को जब वह घर पर अकेली थी, तभी पड़ोस का एक व्यक्ति शराब के नशे में उनके घर में जबरन घुस आया और गाली-गलौज करने लगा. विरोध करने पर उक्त व्यक्ति ने महिला को घर से खींचकर बाहर निकाला और अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी.
सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
किसी तरह उन्होंने घटना की जानकारी अपने पति ईश्वर महतो को दी. सूचना मिलते ही उनके पति तुरंत घर पहुंचे और घायल अवस्था में पत्नी को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उनका इलाज जारी है. घटना की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत मुफस्सिल थाना में दी है. इस संबंध में मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि पुलिस को आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद दोषियों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है