देवरी थाना क्षेत्र के रानीडीह गांव की घटना को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह ने एसपी को एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने देवरी थाना प्रभारी की कार्यशैली को देखते हुए उन्हें दंडित करने की मांग की है. ज्ञापन में श्री सिंह ने कहा है कि विगत चार जून 2025 को केस वर्ष 2019 के सिलसिले में देवरी पुलिस सादे लिबास में आरोपी मुन्ना को पकड़ने के लिए रानीडीह गांव गयी थी, लेकिन पुलिस के द्वारा मुदालय के घर परिवार की महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार व अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया. कहा कि हम यह नहीं कहते कि पुलिस अपना काम न करें, लेकिन कानून को तोड़कर ना करे. श्री सिंह ने कहा कि पुलिस महानिदेशक कहते हैं कि पुलिस और जनता के बीच मित्रवता वाली व्यवहार होनी चाहिए, लेकिन देवरी पुलिस ऐसा नहीं कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है