Giridih News : प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने पिछले दिनों तिसरी प्रखंड अंतर्गत भुराई के पीडब्लूडी पथ से कठगोलवा गांव तक सड़क बनाने से संबंधित अनुशंसित पत्र ग्रामीण विकास विभाग को सौंपा है. गड़कुरा पंचायत का आदिवासी बहुल गांव कठगोलवा आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं. उक्त गांव तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं रहने से यह गांव बारिश में टापू बन जाता है. तिसरी प्रखंड मुख्यालय से तीन-चार किमी की दूरी स्थित कठगोलवा के चारों ओर घने जंगल और पहाड़ हैं. यहां तक पहुंचने के लिए आज तक सड़क नहीं बनी है. गांववालों को चार किलोमीटर दूर पहाड़ पार कर तिसरी आना पड़ता है. पिछले दिनों स्थानीय विधायक बाबूलाल मरांडी ने इसे गंभीरता से लिया और प्राथमिकता के आधार पर उक्त गांव में सड़क बनवाने के लिए विभाग को अनुसंशा पत्र लिखा. गांव में सड़क बनने की सूचना पर गांव के लोगों में खुशी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है