Giridih News : वासंतिक नवरात्र की सप्तमी तिथि पर शुक्रवार को दुर्गा मंदिरों में मां कालरात्रि की आराधना की गयी. इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा निकाल कर विधि विधान से बेलभरणी पूजा की गयी. देवरी के चतरो में बेलभरणी पूजा में शामिल श्रद्धालु ‘जय दुर्गे, जय हनुमान, जय श्रीराम का जयकारा लगाते हुए चतरो पेट्रोल पंप के पास पहुंचे. जहां अवस्थित बेल वृक्ष के पास आचार्य बांके बिहारी के नेतृत्व में मां दुर्गा का आह्वान किया गया व पूजा-अर्चना कर पेड़ से जोड़ा बेल को मंदिर लाया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने अखाड़ा का प्रदर्शन भी किया. लाठी, भाला, बरछा जैसे पारंपरिक हथियार के साथ खेल के करतब दिखाये.
मोहनपुर के रामनवमी जुलूस का शाह टोला में होगा स्वागत
गिरिडीह सदर प्रखंड के सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर के प्रांगण में रामनवमी पूजा को लेकर मोहनपुर, अंबाडीह और शाह टोला के ग्रामीणों की बैठक हुई. अध्यक्षता शाह टोला के मो सिराज ने की. बैठक में शाह टोला में मो दानिश शाह और मो सिराज ने रामनवमी जुलूस के स्वागत में लाइट की व्यवस्था करने की इच्छा जतायी, जिसे सर्वसम्मति से सभी ने स्वागत किया. बैठक में शांति समिति का गठन किया गया. शाह टोला के मो. दानिश, मो. इम्तियाज, अशीष शाह, सिकंदर अंसारी, हसनैन अली, सिराज अंसारी और मोहनपुर के रामेश्वर शर्मा, प्रयाग राणा छोटू, कंचन राणा, संतोष कुमार राणा व सुनील शर्मा को शामिल किया गया. बैठक में इनके अलावे छोटेलाल शर्मा, बिनोद शर्मा, कैलाश राणा, चिरंचीवी पंडित, चंद्रदेव राणा, आर सी पंडित, गौतम कुमार राणा, मंतोष राणा, घनश्याम पंडित, धर्मेंद्र राणा, हिमांशु, सुनील, विक्की, पंकज सहित अन्य शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है