बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड गैंडा के समीप आलू लदा ट्रक पलट गया. घटना में चालक और खलासी बाल-बाल बच गये. घटना रविवार की सुबह साढ़े छह बजे की है. जानकारी के अनुसार बंगाल से आलू से लदा ट्रक संख्या जेएच 12 के 6986 बिहार की ओर जा रहा था. गैंडा के समीप ट्रक चालक का संतुलन बिगड़ गया और डिवाइडर पर चढ़कर पलट गयी. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के केबिन में फंसे चालक और खलासी को सुरक्षित निकाला गया. दोनों को मामूली चोट आयी है. घटना के बाद ट्रक में लोड लदे आलू की बोरियां सड़क पर बिखर गयी. साथ ही बोरियां फटने से आलू सड़क पर बिखर गया. घटना के कारण जीटी रोड की लेन में कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ. सूचना परपुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद यातायात सामान्य हुआ. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है