26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :मोक्ष सप्तमी को लेकर मधुबन में उमड़ा आस्था का सैलाब

Giridih News :सम्मेद शिखर की पावन धरा पर जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ के मोक्षकल्याणक दिवस यानी मोक्ष सप्तमी पर देश के विभिन्न प्रांतों से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है. सम्मेद शिखर धार्मिक रंग में सराबोर हो गया है.

धर्म-कर्म. मधुबन में विभिन्न संस्थाओं ने की है व्यापक तैयारी, पहुंचने लगे श्रद्धालु

सुरक्षा व्यवस्था में लगे हैं पुलिस प्रशासन के लोग

सम्मेद शिखर की पावन धरा पर जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ के मोक्षकल्याणक दिवस यानी मोक्ष सप्तमी पर देश के विभिन्न प्रांतों से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है. सम्मेद शिखर धार्मिक रंग में सराबोर हो गया है. बाज़ारों मे खूब चहल-पहल है. सम्मेद शिखर पहुंचे श्रद्धालु मोक्ष सप्तमी पर हजारों हजार की संख्या में श्रद्धा भाव से पर्वत की वंदना कर स्वर्ण भद्रटोंक पर गुरुवार को) निर्वाण लाडू चढ़ाएंगे.

जगह-जगह धार्मिक अनुष्ठान शुरू

विदित हो कि गुरुवार को सम्मेद शिखर में जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ का मोक्षकल्याणक दिवस मनाया जायेगा. देश विदेश से पहुंचे जैन तीर्थयात्री निर्वाण लाडू चढ़ाएंगे. मोक्ष सप्तमी के अवसर पर मधुबन में साधनारत साधु-संतों के सानिध्य में जगह-जगह धार्मिक अनुष्ठान का भी आयोजन किया गया है. गगनभेदी जयकारों एवं मंत्रोच्चार से पूरा मधुबन गूंज रहा है.

भव्य तैयारी की गयी है :

मोक्ष सप्तमी को लेकर संस्थाओं द्वारा वृहत स्तर पर तैयारी की गयी है. धर्मशालाओं में कमरे आरक्षित हो चुके हैं. तीर्थयात्रियों का जत्था बुधवार रात करीब दस बजे से पहाड़ के लिए निकलना शुरू हो गया. मोक्ष सप्तमी को भव्य व आकर्षक बनाने के लिए संस्थाओं ने वृहद तैयारी की है. तीर्थयात्रियों के ठहरने से लेकर भोजन व्यवस्था, साज-सज्जा, स्वास्थ्य व अन्य सुविधाओं की व्यवस्था विभिन्न संस्थाओं में की गयी है. संस्थाओं में धार्मिक अनुष्ठान के लिए भव्य पंडाल का बनाये गये हैं.

मुस्तैद है प्रशासन

जिला प्रशासन भी विधि-व्यवस्था को लेकर मुस्तैद है. डीसी रामनिवास यादव एवं एसपी डॉ विमल कुमार ने वहां पहुंचकर विधि-व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान आवश्यक निर्देश भी दिये. इधर, जगह जगह पुलिस बल तैनात हैं. मधुबन थाना से पहाड़ की तलहटी तक अलग-अलग कुल चार स्थानों पर बेरिकेडिंग की गयी है, ताकि जाम की समस्या न हो. मधुबन थाना, हनुमान मंदिर, तीस चौबीसी मंदिर के आगे एवं पहाड़ की तलहटी में पुलिस बल तैनात दिखे. एसडीपीओ सुमीत प्रसाद लगातार मॉनिटरिंग करते दिखे. बीडीओ मनोज मरांडी, सीओ गिरजानंद किस्कू, इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद, थाना प्रभारी संजय यादव आदि विधि-व्यवस्था पर निगरानी बनाये हुए हैं.

इसलिए सम्मेद शिखर की अहमियत है

झारखंड बिहार की सबसे ऊंची चोटी सम्मेद शिखर पारसनाथ पर्वत के शिखर पर जैन धर्म के चौबीस में से बीस तीर्थंकरों समेत अनगिनत साधु संतों ने साधना आराधना कर निर्वाण को प्राप्त किया है. 23 वें तीर्थंकर के नाम से सिद्धभूमि पारसनाथ पर्वत प्रसिद्ध है. समुद्रतल से लगभग 1365 मीटर ऊंची शृंखलाबद्ध चोटियों वाले पर्वत पर तीर्थंकरों के पदचिह्न स्थापित हैं. शास्त्रों के अनुसार लगभग तीन हजार वर्ष पूर्व जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकरों ने भगवान पार्श्वनाथ पर्वत स्थित स्वर्णभद्र टोंक पर निर्वाण यानी मोक्ष को प्राप्त किया था. भगवान पार्श्वनाथ कर्मो की निर्जरा करते हुए सावन सुदि सप्तमी के दिन निर्वाण को प्राप्त किया था. इसीलिए सम्मेद शिखर पारसनाथ जैन धर्मावलंबियों का आस्था का केंद्र माना जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel