Giridih News: गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के बक्शीडीह रोड स्थित भंडारीडीह में मंगलवार को एक महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है. मृतका की पहचान सबलूर खातून, पति मोहम्मद साहेब के रूप में की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवार देर रात की है. सबलूर खातून का पति मालदा स्थित नानी घर गया हुआ था और बच्चे अपने दादी-दादा के साथ दूसरे कमरे में सोए हुए थे. सबलूर खातून अपने कमरे में अकेली थी. मंगलवार की सुबह जब बच्चे उठे और मां का दरवाजा खटखटाया, तो दरवाजा नहीं खुला. काफी देर तक आवाज देने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने के बाद परिजनों और पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ दिया. अंदर सबलूर खातून फांसी के फंदे से झूल रही थी. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. खबर लिखे जाने तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. परिजन भी आत्महत्या के पीछे की वजह को लेकर अनभिज्ञ हैं. इस संबंध में नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतका के परिजनों की ओर से अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महिला ने आत्महत्या क्यों की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है