26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :सड़क हादसे में एक युवक की मौत, एक बच्चा घायल

Giridih News :धनवार-सरिया मुख्य मार्ग स्थित कोड़ाडीह बैंक के समीप शुक्रवार देर शाम बाइक और ट्रैक्टर की आमने-सामने से टक्कर हो गयी. इसमें एक युवक की मौत हो गयी.

धनवार-सरिया मुख्य मार्ग स्थित कोड़ाडीह बैंक के समीप शुक्रवार देर शाम बाइक और ट्रैक्टर की आमने-सामने से टक्कर हो गयी. हादसे में बाइक सवार पुरनाडीह निवासी पंकज राय (35 वर्ष) पिता स्व मोहन राय व उनके साथ सवार मनसाडीह निवासी 10 वर्षीय रघु कुमार, पिता सुखदेव साव गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलते ही परसन ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रेफरल अस्पताल धनवार भेजा. वहां से उन्हें रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. कुछ समय पश्चात रघु के परिजन अस्पताल पहुंच गये. रघु कुमार की हालत नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज रांची में जारी है.

पंकज के पिता व भाई की भी पहले ही हो चुकी है मौत, परिवार में है केवल वृद्ध मां

पंकज राय के परिवार में केवल उनकी वृद्ध मां ही है. इसलिए इलाज के लिए इनके घर से कोई नहीं आ सका. एक घंटे तक परिजनों का इंतजार करने के बाद पुलिस ने एम्बुलेंस से पंकज को भी रांची भेजा, लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई. पंकज राय अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था. बीते वर्ष अलग-अलग सड़क हादसों में उनके पिता और भाई की भी मृत्यु हो चुकी है. उनकी मौत के साथ ही घर का चिराग बुझ गया. अब परिवार में बस उनकी वृद्ध मां ही बची है. हादसे के बाद बूढ़ी मां पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. इधर, पंचायत के मुखिया हाफिज जलाल आदि जनप्रतिनिधियों ने इस हादसे पर दुख जताया है और प्रशासन से पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने की मांग की है. घटना के बाद परसन ओपी प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर और बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. पंकज के शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेजा गया है. बताया कि मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता उपलब्ध करायी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel